---विज्ञापन---

गुजरात

Gujarat Elections 2022: सीएम अशोक गहलोत का बड़ा आरोप, गुजरात के CM के लिए कही ये बड़ी बात

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री और गुजरात चुनावों में कांग्रेस के सीनियर ऑब्जर्वर अशोक गहलोत ने गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल को जिद्दी मुख्यमंत्री बताया है। उन्होंने कहा की कांग्रेस सहित सभी मोरबी हादसे की न्यायिक जाँच की मांग कर रहे हैं लेकिन वहां के सीएम भूपेन्द्र पटेल और बीजेपी नेता जाँच के […]

Author Edited By : Nirmal Pareek Updated: Nov 10, 2022 17:22
CM Ashok Gehlot
CM Ashok Gehlot

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री और गुजरात चुनावों में कांग्रेस के सीनियर ऑब्जर्वर अशोक गहलोत ने गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल को जिद्दी मुख्यमंत्री बताया है। उन्होंने कहा की कांग्रेस सहित सभी मोरबी हादसे की न्यायिक जाँच की मांग कर रहे हैं लेकिन वहां के सीएम भूपेन्द्र पटेल और बीजेपी नेता जाँच के लिए तैयार ही नहीं है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की एकतरफा जीत का दावा करते हुए कहा की गुजरता में भी अब जनता बदलाव चाहती है।

कांग्रेस के लिए मोरबी हादसा बड़ा मुद्दा

बता दें मोरबी हादसे को कांग्रेस ने गुजरात चुनावों में अपना बड़ा मुद्दा बना रखा है, ऐसे में गुजरात के सीनियर ऑब्जर्वर अशोक गहलोत ने अपने लगातार गुजरात के चुनावों दौरों के बाद एक बार फिर से इसकी आड़ में ही बीजेपी को घेरने की कोशिश की है। उन्होंने गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल और बीजेपी नेताओं को जिद्दी करार देते हुए कहा की कांग्रेस सहितसभी लोग हाई कोर्ट न्यायाधीश से मामले की जाँच की लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन गुजरात के सीएम इसे मानने के लिए तैयार ही नहीं है।

---विज्ञापन---

उन्हें बताना चाहिए की हाईकोर्ट के सिटिंग या रिटायर्ड जज से जांच कराने में क्या तकलीफ हो सकती है। उन्होंने दावा किया की कोरोना काल में गुजरात की सबसे ख़राब हालत के साथ-साथ मोरबी हादसा एक बड़ा मुद्दा भी बन गया है और बीजेपी के कुशासन से भी वहां के लोग परेशान है, जिसके चलये इस बार गुजरात के लोग बदलाव लाएगे।

गुजरात के सीएम और बीजेपी के नेता बड़े जिद्दी हैं

गुजरात के सीनियर ऑब्जर्वर और राजस्थान के सीएम गहलोत ने आगे कहा हमने मोरबी हादसे की जांच हाईकोर्ट के न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की थी, गुजरात के सीएम और बीजेपी के नेता बड़े जिद्दी है। जांच नहीं करवा रहे हैं। जिद्दी लोग है। जिद्दी मुख्यमंत्री है। जिद्दी नेता है। हाईकोर्ट के सिटिंग या रिटायर्ड जज से जांच कराने में क्या तकलीफ हो सकती है। कम से कम आगे के लिए तो भय बना रहे।

---विज्ञापन---

हमारे यहाँ तो ऐसे मामलों में आय़ोग बना है, रिपोर्ट दी है, सजा मिल रही है लोगों को, लोग जेल जा रहे हैं। आगे ऐसी घटनाएं नहीं होंगी। ये ही तो होता कमिशन का मतलब। वो भी नहीं कर रहे हैं लोग। अजीब आदमी है। हमने दबाव बना रखा है। उन्हें मोरबी हादसे के लिए कमिशन बैठाना चाहिए। मोरबी हादसा बहुत बड़ी घटना है। इसका भी असर है, गुजरात में। वहां की सरकार ने कोरोना में बर्बाद कर दिया। गुजरात में बेरोजगारी है।

दोनों राज्यों में कांग्रेस की एकतरफा जीत का दावा किया

गुजरात के साथ- साथ हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में भी पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर आये अशोक गहलोत ने गुरूवार को मीडिया से बातचीत में वहां कांग्रेस की एकतरफा जीत का दावा किया और कहा की बीजेपी के खिलाफ वहां माहौल बना हुआ है।

हिमाचल चुनावों में कांग्रेस को बड़ी जीत मिलेगी। हिमाचल की जनता बदलाव चाहती है। हिमाचल में कांग्रेस सरकार अपने वादे पूरा करेगी। कांग्रेस ने सत्ता में आने पर वहां पुरानी पेंशन स्कीम बहाली समते रोजगार देने का वादा किया है। हमने वित्तीय प्रबंधन कर राजस्थान में पुरानी पेंशन स्कीम देना शुरू कर दिया है। अब तक करीब 283 से अधिक लोगों को पुरानी पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो गया है।

इस बार का बजट युवाओं के लिए समर्पित

वहीं लगे हाथों सीएम गहलोत ने इस बार का बजट युवाओं के लिए समर्पित किये जाने की बात कहते हुए बजट के लिए युवाओं से सुझाव मांगे गए है, ताकि बेहतरीन सुझावों को उसमे शामिल किया जा सके। स्टोन उद्योग की प्रदर्शनी ‘इंडिया स्टोन मार्ट’ का उद्घाटन करने के बाद लगे हाथों अशोक गहलोत ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति के बेहतर होने का दावा करते हुए कहा की निवेश के लिए यहाँ माहौल पूरी तरह अनुकूल है। ऐसे में जो बाहर से हमारे साथी आए हैं, देश या विदेश से, उन सबका मैं आह्वान करूंगा कि आप यहां निवेश के लिए आइए। क्योंकि बाकी निवेशक भी आ भी रहे हैं।

First published on: Nov 10, 2022 05:22 PM

संबंधित खबरें