---विज्ञापन---

सूरत समेत इन 6 जिलों में हुआ ‘ग्रोथ हब’ योजना का शुभारंभ, आर्थिक रूप से मजबूत होगा गुजरात

Surat Economic Region: सूरत समेत पूरे दक्षिण गुजरात के लिए मील का पत्थर साबित होगा। सूरत आर्थिक क्षेत्र को साल 2047 तक विश्वस्तरीय “ग्रोथ हब” (G-HUB) के रूप में विकसित करने की नीति के तहत एक आर्थिक मास्टर प्लान तैयार किया गया है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Sep 19, 2024 17:31
Share :
CM VishnuDeo Sai News
CM VishnuDeo Sai News

Surat Economic Region: विकास केंद्र के रूप में सूरत आर्थिक क्षेत्र की ‘आर्थिक विकास योजना’ का शुभारंभ गुजरात के मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। लॉन्चिंग के समय मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि हमने राज्य में अतीत में विरासत में मिले सीमित संसाधनों को विकास के स्रोत में बदलाव किया है। भारत सरकार ने सूरत और आसपास के नवसारी, भरूच, डांग, तापी और वलसाड जिलों को ‘ग्रोथ हब’ के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है।

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने सूरत और उसके आसपास के 6 जिलों नवसारी, भरूच, डांग, तापी और वलसाड को मिलाकर ‘सूरत आर्थिक क्षेत्र’ की महत्वाकांक्षी ‘आर्थिक विकास योजना’ का शुभारंभ करते हुए साफ तौर से कहा कि इसके लिए मास्टर प्लान भविष्य का विकास सिर्फ एक दस्तावेज नहीं है बल्कि एक प्रतिबद्धता है, जो राज्य के छह जिलों के आर्थिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव ला सकती है। जिसमें सस्टेनेबल एग्रीकल्चर, रियल एस्टेट, पर्यटन, आईटी, लॉजिस्टिक्स आदि क्षेत्रों की विकास संभावनाएं भी सामने आई हैं।

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि विकसित भारत @2047 के तहत सरकार ने 2047 तक गुजरात की अर्थव्यवस्था को 3.5 ट्रिलियन डॉलर बनाने और 34 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा करने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री के निर्देशन में गुजरात देश का ग्रोथ इंजन बन गया है, जबकि गुजरात का ग्रोथ इंजन सूरत है। सूरत को राज्य की आर्थिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में प्रसिद्धि मिली है। नीति आयोग के तत्वावधान में सूरत ने देश की पहली आर्थिक विकास योजना तैयार की है, यह योजना ‘विकसित गुजरात से विकसित भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, 1960 के बाद के दशकों तक गुजरात की विकास गतिविधियां वापी से तापिना बेल्ट तक ही सीमित थीं। समुद्र, रेगिस्तान और पहाड़ों वाले गुजरात में उस समय विकास की कोई संभावना नहीं थी। बिजली, पानी, सड़क, बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कोई जगह या दिशा नहीं थी, लेकिन पिछले दो दशकों में गुजरात ने विकास की गति पकड़ी है। 2001 से लेकर अब तक ढाई दशक के विकास के बाद गुजरात ने यह पैमाना दे दिया है कि किस तरह का विकास होना चाहिए, कितना स्केल होना चाहिए और कितनी तेजी से विकास होना चाहिए।

सूरत समेत इन जिलों में आर्थिक विकास- बीवीआर सुब्रमण्यम

आर्थिक विकास योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा कि सूरत और आसपास के पांच जिलों में आर्थिक विकास की काफी संभावनाएं हैं। सूरत आर्थिक क्षेत्र में संतुलित विकास की पूरी क्षमता और योग्यता है। नीति आयोग ने गुजरात सरकार, सूरत स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर आर्थिक विकास योजना बनाने में कुछ दिन नहीं बल्कि एक साल तक लगातार मेहनत और मंथन किया है। उन्होंने आगे कहा कि सूरत क्षेत्र का विकास लंदन के विकास से आगे निकल जाएगा। किसी भी शहर के समग्र विकास के लिए चार मानदंड- आधार अस्तर, ग्रोथ इंडिकेटर, शहर के जीवन स्तर और सामाजिक बुनियादी ढांचे; हैं, जो सूरत क्षेत्र में बहुतायत से पाए जाते हैं। विकसित भारत@2047 के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, गुजरात सरकार ने देश का पहला गतिशील विजन दस्तावेज बनाया है।

मेडिकल उपकरण बनाने की क्षमता- सीआर पाटिल

सूरत और सूरत क्षेत्र के विकास के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा व्यक्त करते हुए पाटिल ने सूरत की चिकित्सा उपकरणों के निर्माण की क्षमता को मास्टर प्लान में शामिल करने का रचनात्मक सुझाव दिया। उन्होंने सूरत शहर और क्षेत्र में साकार हो रही विश्व स्तरीय परियोजनाओं की भी जानकारी दी।

सूरत को विकसित करने की योजना- मुख्य सचिव 

इस अवसर पर मुख्य सचिव राजकुमार ने कहा कि आर्थिक विकास योजना के कार्यान्वयन के बाद सूरत क्षेत्र की विकास दर राज्य की समग्र विकास दर से अधिक हो जाएगी। सूरत को ग्रोथ हब के रूप में विकसित करने के लिए अगले 50 वर्षों की दृष्टि से इस आर्थिक विकास योजना में अलग-अलग विकास मानदंडों के आधार पर आर्थिक, सामाजिक, औद्योगिक, शैक्षणिक, सड़क कनेक्टिविटी को लिया गया है। योजना में आर्थिक, कौशल प्रशिक्षण, डेयरी-फार्मिंग, औद्योगिक, प्रत्येक शहर-जिले का आदिवासी विकास, शहर की विशेषताएं, भौगोलिक स्थिति, भविष्य की विकास क्षमता जैसे कई क्षेत्रों को भी शामिल किया गया है। साल 2047 तक ‘विकसित भारत’ के निर्माण के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए, नीति आयोग के नेतृत्व में केंद्र सरकार की भारत में सबसे तेजी से बढ़ते महत्वपूर्ण शहरों और आस-पास के क्षेत्रों को “विकास” के रूप में विकसित करके मेगा आर्थिक विकास केंद्र बनाने की एक खास विजन है।

ये भी पढ़ें-  अहमदाबाद के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन का रिनोवेशन शुरू, 2383 करोड़ का खर्च, 3 साल में दिखेगा रिजल्ट

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Sep 19, 2024 05:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें