---विज्ञापन---

गुजरात

Gujarat Budget 2025: राज्य सरकार ने पेश किया 3 लाख 70 हजार करोड़ का बजट, ये हुईं घोषणाएं

Gujarat Budget 2025: गुजरात विधानसभा में वित्त मंत्री कनु देसाई ने साल 2025-26 का बजट पेश किया। चलिए जान लेते हैं कि इस बजट में किसको कितना मिला है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि इस बजट में प्रगति और उन्नति के नए आयामों को पार कर रहे सभी नागरिकों के जीवन को सुगम, समृद्ध तथा संतोषप्रद बनाने का सफल प्रयास हुआ है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Feb 20, 2025 18:09
Gujarat Budget 2025
Gujarat Budget 2025

Gujarat Budget 2025: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के साल 2025-26 के बजट को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में ‘विजन विकसित गुजरात का, मिशन जन कल्याण का’ की प्रतिबद्धता दर्शाने वाला बजट बताया है। पटेल ने वित्त मंत्री कनुभाई देसाई द्वारा गुरुवार को विधानसभा में पेश किए गए इस बजट को प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विजन को जन कल्याणकारी योजनाओं के जरिए योजनाबद्ध ढंग से क्रियान्वित करने का दस्तावेज बताया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए 50 हजार करोड़ रुपए के प्रावधान के साथ विकसित गुजरात फंड की स्थापना को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े आकार के यानी 3.70 लाख करोड़ रुपए के इस बजट में पूंजीगत व्यय (कैपिटल एक्सपेंडिचर) में गत वर्ष की तुलना में 21.8 प्रतिशत की वृद्धि विकास के प्रति प्रतिबद्धता दिखाती है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि इस बजट में प्रगति और उन्नति के नित-नए आयामों को पार कर रहे गुजरात के सभी नागरिकों के जीवन को सुगम, समृद्ध तथा संतोषप्रद बनाने का सफल प्रयास हुआ है। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि बजट में, गुजरात अब तक विकास की राह पर जहाँ है, उससे अधिक गति से क्वांटम जम्प के साथ आगे बढ़ने का प्रतिबिंब झलक रहा है।

---विज्ञापन---

उन्होंने इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा कनेक्टिविटी के लिए इस बजट में किए गए प्रावधानों का स्वागत करते हुए कहा कि विकसित गुजरात के लिए छह रीजनल इकोनॉमिक प्लान तैयार किए जाएंगे। सूरत रीजन, अहमदाबाद रीजन, वडोदरा रीजन, राजकोट रीजन, सौराष्ट्र कोस्टल रीजन तथा कच्छ रीजन; इस प्रकार कुल छह ग्रोथ हब बनाने का इस बजट में प्रावधान है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने समग्र राज्य में व्यापक वर्ल्ड क्लास रोड नेटवर्क की स्थापना के लिए इस बजट में किए गए कार्यों के आयोजन की भूमिका दी।

12 नए हाईस्पीड कॉरिडोर विकसित होंगे

पटेल ने कहा कि विकसित गुजरात की दिशा को नई गति देने के लिए नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे और 12 नए हाईस्पीड कॉरिडोर विकसित किए जाएंगे। नमोशक्ति एक्सप्रेस-वे के निर्माण से उत्तर गुजरात के डीसा को सौराष्ट्र के समुद्री क्षेत्र पीपावाव के साथ जोड़े जाने से कोस्टल बेल्ट के औद्योगिक, सामाजिक और आर्थिक विकास को वेग मिलेगा।

---विज्ञापन---

इतना ही नहीं, सोमनाथ-द्वारका एक्सप्रेस-वे को अहमदाबाद, राजकोट, द्वारका, सोमनाथ तथा पोरबंदर के साथ जोड़ने के प्रावधान के विषय में मुख्यमंत्री ने कहा कि इन मार्गों के विकास से द्वारका तथा सोमनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं-पर्यटकों को अधिक सरल कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अतिरिक्त; मुख्यमंत्री ने राज्य में पर्यटकों को अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए दाहोद में नए हवाई अड्डे के निर्माण की घोषणा तथा वडोदरा, सूरत, भावनगर एवं पोरबंदर हवाई अड्डों के अपग्रेडेशन द्वारा एयर कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के प्रस्तावों का स्वागत किया।

टूरिज्म डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का विकास

उन्होंने जोड़ा कि राज्य में पर्यटन गतिविधियों को गति देने के लिए अंबाजी कॉरिडोर व धरोई टूरिज्म डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का विकास किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि राज्य के वर्ल्ड क्लास डेवलपमेंट को अधिक गति देने के लिए 2025 के समग्र वर्ष को शहरी विकास वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए शहरी विकास बजट में समग्रतया 40% की वृद्धि के साथ 31 हजार करोड़ रुपये इस बजट में आवंटित किए गए हैं।

इसके साथ ही नवगठित महानगर पालिकाओं के लिए ढांचागत विकास आदि कार्यों के लिए बजट में वित्तीय आवंटन किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जल संचय के लिए किए गए आह्वान को आगे बढ़ाने के लिए गुजरात के शहरी क्षेत्रों में जन भागीदारी से ‘कैच द रेन’ अभियान शुरू कर भूमिगत जल स्तर ऊंचा लाने का अभियान छेड़ा जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना से मिला लाभ

पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर एक व्यक्ति के सर पर पक्की छत का सपना संजोया है, जो प्रधानमंत्री आवास योजना से साकार हो रहा है। राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए दी जाने वाली सहायता में 50 हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अब प्रत्येक लाभार्थी को 1 लाख 70 हजार रुपए की सहायता देने की बजट में घोषणा की गई है।

उन्होंने आदिजाति विकास के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि अंबाजी से उमरगाम तक के समग्र आदिजाति बेल्ट में बसने वाले वन बंधुओं के विकास के लिए 30 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने बजट में आवंटित इस राशि से आदिजाति क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर शिक्षा, रोजगार तथा ढांचागत सुविधा बढ़ाने की मंशा व्यक्त की है।

मत्स्य उत्पादन वृद्धि के लिए धनराशि घोषित

उन्होंने कहा कि राज्य के फिशरीज प्रोडक्शन के सर्वांगीण विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में फिशरीज यानी ब्लू इकोनॉमी को वेग देने को गुजरात प्रतिबद्ध है। उन्होंने जोड़ा कि सबसे लंबे समुद्री तट वाला गुजरात फिशरीज में अग्रसर है तथा मत्स्य उत्पादन वृद्धि और रोजगार सृजन के लिए अभूतपूर्व 1622 करोड़ रुपए की भारी धनराशि का पैकेज बजट में घोषित किया गया है। इस पैकेज द्वारा मछुआरों के लिए ढांचागत सुविधाओं का विकास, स्टोरेज, प्रोसेसिंग तथा एक्सपोर्ट पर विशेष बल दिया गया है।

कृषि क्षेत्र को आधुनिक बनाना

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता देश की अर्थव्यवस्था के आधारस्तंभ कृषि क्षेत्र को आधुनिक बनाना और अन्नदाता को अधिक सक्षम बनाना है, जो देश की कृषि क्रांति के आधार हैं। कृषि क्षेत्र के लिए बजट में 1612 करोड़ रुपए आवंटित कर राज्य के किसानों तथा खेती का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके अलावा उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि इस बजट में कृषि उत्पादन के मूल्य संवर्धन के द्वारा किसान की आय बढ़ाने के लिए एग्रो प्रोसेसिंग एंड प्रमोशन के लिए प्रावधान किए गए हैं।

नारी शक्ति-बच्चों के पोषण को बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट में युवाओं, नारी शक्ति तथा बच्चों के पोषण के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने युवा शक्ति आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस युग में विश्व के साथ कदम मिला सके। इसके लिए सात टेक्निकल संस्थानों में एआई लैब और स्टार्टअप के लिए अनुकूल इकोसिस्टम स्थापित कर स्टार्टअप को गति देने के लिए चार रीजन में आई-हब की स्थापना का स्वागत किया। उन्होंने नारी शक्ति के सशक्तीकरण तथा आत्मनिर्भरता के लिए नई महत्वपूर्ण योजना ‘सखी साहस योजना’ का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वयं-सहायता समूह की बहनों को इस योजना में संसाधन सहायता और लोन गारंटी आदि में राज्य सरकार सहायक होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का उज्ज्वल भविष्य यानी बच्चों के पोषण का भी इस बजट में ध्यान रखा गया है। इसके लिए गत वर्ष के बजट की तुलना में इस साल 25 प्रतिशत की वृद्धि कर 8460 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। राज्य के आर्थिक विकास के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा की भी सरकार द्वारा परवाह किए जाने के संदर्भ में पटेल ने कहा कि जनता समूह दुर्घटना बीमा योजना में दिए जाने वाले बीमा सुरक्षा कवच को दुगुना यानी दो लाख से चार लाख रुपए कर दिया गया है। इस बीमा कवच का लाभ लगभग 4 करोड़ 45 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा।

दिव्यांगजनों के लिए ऐलान

मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्यांगों के लिए पात्रता 80 प्रतिशत से घटाकर 60 प्रतिशत कर दी गई है, जिसके कारण 85 हजार से अधिक दिव्यांगजन लाभार्थी बनेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशादर्शन में समग्र देश नेशन फर्स्ट की भावना से आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि गुजरात का यह जन कल्याणकारी बजट राज्य के प्रत्येक नागरिक को विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए विकसित गुजरात का निर्माण करने में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात की प्रगति को अधिक तेज बनाने वाले और विकास की धारा से कोई वंचित न रह जाए। ऐसा सर्वग्राही बजट देने के लिए वित्त मंत्री कनुभाई तथा उनकी टीम को अभिनंदन दिया।

ये भी पढ़ें-  गुजरात सरकार का बड़ा ऐलान, राज्य के कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर लिया अहम फैसला

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Feb 20, 2025 06:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें