Gujarat Budget 2025: गुजरात विधानसभा का बजट सत्र आज (19 फरवरी) से शुरू हो रहा है। इस साल के बजट का कुल 3.72 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। सत्र के पहले दिन 2 महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जाएंगे। पहला विधेयक गुजरात क्लिनिकल प्रतिष्ठान (पंजीकरण और विनियमन) (संशोधन) विधेयक 2025 है। वहीं दूसरा विधेयक गुजरात राज्य फिजियोथेरेपी परिषद (निरसन) विधेयक 2025 है। इन दोनों ही विधेयकों में अपने-अपने क्षेत्रों को लेकर प्रमुख विनियामक और प्रशासनिक परिवर्तनों होंगे। सदन में दोनों प्रस्तावों के मसौदा एडिट रिव्यू के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं।
वित्त मंत्री पेश करेंगे बजट
इन विधेयकों का प्रस्तुत करना इस सत्र के विधायी एजेंडे में एक बड़ा कदम होगा। इसके अलावा, गुजरात सरकार का पूरा फोकस राज्य की फाइनेंशियल प्लानिंग पर रहेगा। प्रदेश के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई सत्र के दूसरे दिन, 20 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एनुअल बजट पेश करेंगे। इस बजट में आने वाले साल के लिए वित्तीय आवंटन और प्राथमिकताओं की रूपरेखा प्रस्तुत की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस बजट में 10 नई घोषणाएं की जा सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Gujarat Weather: गुजरात से कब से शुरू होगी गर्मी; जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट
गुजरात का कुल बजट
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री सुरेश मेहता ने कहा कि गुजरात बजट के कुल व्यय में अनुत्पादक व्यय 1.51 लाख करोड़ रुपये है। दूसरी ओर, उत्पादक व्यय 1.33 लाख करोड़ रुपये है। इस प्रकार, गुजरात के कुल बजट व्यय में गैर-उत्पादक व्यय का अनुपात उत्पादक व्यय से अधिक है।
इन परिणामों का गुजरात में स्वास्थ्य देखभाल विनियमन और फिजियोथेरेपी प्रशासन पर खास प्रभाव पड़ सकता है। विधायिका का एजेंडा स्वास्थ्य देखभाल सुधार और वित्तीय योजना दोनों पर ध्यान देगा।