---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात के लाखों पेंशनर्स के हित में बड़ा फैसला, अब घर पर मिलेगी ये मुफ्त सर्विस

गुजरात सरकार के अलग-अलग विभागों में सेवा देने के बाद रिटायर्ड हुए कर्मचारियों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें, सरकार के इस फैसले से राज्य के पेंशनभोगियों को काफी फायदा होगा।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: May 1, 2025 09:42
big decision for pensioners
big decision for pensioners

गुजरात सरकार ने पेंशनभोगियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। पेंशनभोगियों, विशेषकर बुजुर्ग पेंशनभोगियों को आने-जाने में होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने लाइफ सर्टिफिकेट के वेरिफिकेशन के प्रोसेस को आसान बना दिया है। वर्तमान प्रक्रिया के अनुसार, राज्य के पेंशनरों के वेरिफिकेशन के लिए संबंधित कार्यालय या बैंक में जाना पड़ता है, जिसमें बुजुर्ग पेंशनभोगियों को शारीरिक विकलांगता के कारण अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

इस प्रोसेस को सरल बनाने के लिए राज्य सरकार अब पेंशनभोगियों को उनके घर पर मुफ्त लाइफ सर्टिफिकेट सर्विस दी जाएगी। गुजरात सरकार ने इसके लिए भारतीय डाक विभाग के साथ एक समझौते पर साइन किए हैं। यह सेवा राज्य डाकघर/भारतीय डाक भुगतान बैंक के जरिए पेंशनभोगियों को मिलेगी। इस सेवा के अंतर्गत पेंशनभोगियों की आजीविका का वेरिफिकेशन उनके घर जाकर पूरी तरह मुफ्त किया जाएगा।  गुजरात के लाखों पेंशनर्स के हित में बड़ा फैसला, अब घर पर मिलेगी ये मुफ्त सर्विस

---विज्ञापन---

2018 में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का शुभारंभ

यह सेवा पेंशनभोगियों की सहायता के लिए एक अतिरिक्त विकल्प के रूप में अमल की गई है। वर्तमान अस्तित्व को वेरिफाई करने के अन्य ऑप्शन हमेशा की तरह जारी रहेंगे। राज्य सरकार द्वारा राज्य के पेंशनरों से मिले रिप्रेजेंटेशन पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से राज्य के 5 लाख से अधिक पेंशनर्स को इस सेवा का लाभ मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में देशभर में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का शुभारंभ किया था, तो मुख्य विजन आपके दरवाजे के जरिए बैंकिंग सेवाएं देना था। इसी दृष्टिकोण के तहत गुजरात सरकार ने यह पहल की है। गांधीनगर में हस्ताक्षर समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, मंत्री जगदीशभाई विश्वकर्मा, वित्त सचिव टी. नटराजन, जीएसटी आयुक्त राजीव टोपनो और अन्य उच्च अधिकारी मौजूद थे।

---विज्ञापन---

कैसे करेगा प्रोसेस काम?

पेंशनभोगियों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट दिए जाते हैं। अब वे आईपीपीबी टीम से संपर्क कर या अपनी पोस्ट बैंक टीम के आगे चलकर हर पेंशनभोगी के घर तक जाएंगे। उनके पास उपलब्ध मोबाइल लाइफ सर्टिफिकेट सॉफ्टवेयर में पीपीओ भी शामिल है। पेंशनर का बायोमेट्रिक्स नंबर, आधार नंबर, बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर जैसे महत्वपूर्ण डेटा दर्ज करके लिया जाएगा।

पेंशनभोगियों को डिजिटल बायोमेट्रिक सर्टिफिकेशन के जरिए कुछ ही मिनटों में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा, जिसकी डिजिटल कॉपी भी पेंशन ऑफिस में पहुंच जाएगी। अन्य राज्यों में रहने वाले तथा मूल रूप से गुजरात के पेंशनभोगियों को भी इस सेवा का लाभ मिलेगा। इसके लिए उन्हें नजदीकी डाकघर या डाकिये से संपर्क करना होगा।

ये भी पढ़ें- गुजरात के 5 इलाकों में होगी तेज बारिश, जानिए IMD का ताजा अपडेट

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: May 01, 2025 09:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें