---विज्ञापन---

गुजरात

भावनगर में भी मिलेगा कैंसर का इलाज, पीएम मोदी ने दी 500 करोड़ की ये सौगात

Gujarat News: प्रधानमंत्री मोदी ने भावनगर के सर तख्तसिंहजी अस्पताल के 583.90 करोड़ रुपये के रिनोवेशन प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. नए मेडिकल कॉलेज, आधुनिक ICU/NICU, MCH ब्लॉक और ओपीडी से मरीजों और स्टूडेंट्स दोनों को मिलेगा फायदा.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Sep 20, 2025 13:24
pm modi in gujarat

Gujarat News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भावनगर के दौरे पर लोगों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने गुजरात में 34200 करोड़ के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया है. भावनगर में भी उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया है. इसके तहत ही भावनगर के सर तख्तसिंहजी अस्पताल को 583.90 करोड़ रुपये सौगात दी है. इस अस्पताल के तैयार होने पर कैंसर जैसे गंभीर रोगों का इलाज और मेडिकल की पढ़ाई भावनगर में ही संभव होगी, जिससे मरीजों और छात्रों को सूरत-अहमदाबाद जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

कहां बनेगा अस्पताल?

यह अस्पताल गुजरात के भावनहर शहर में पहले से स्थित Sir Takhtsinhji Hospital है. इसका नवीनीकरण किया जाएगा क्योंकि अस्पताल की सुविधाएं पुरानी हो गई थी. हालांकि, अस्पताल कैंसर का इलाज कर सकता है. मगर उन्नत सुविधाओं से लैस न होने के कारण मरीजों को मरीजों को सूरत और अहमदाबाद जाना पड़ता था.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-गुजरात से ओडिशा तक चलेगी Amrit Bharat Train, मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं, यह रहेगा रूट

मेडिकल स्टूडेंस को भी लाभ

इस अस्पताल का रिनोवेशन करने के लिए केंद्र ने लगभग 583.90 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. नए प्रोजेक्ट के तहत यहां मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल ट्रेनिंग ले पाएंगे. डॉक्टर बनने वाले छात्रों को प्रैक्टिकल और रिसर्च की बेहतर सुविधा मिलेगी.

---विज्ञापन---

गर्भवती और नवजात के लिए नया ब्लॉक

MCH ब्लॉक यानी Mother & Child Health Block का निर्माण किया जाएगा. ये विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के लिए होगा. गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी, नवजात शिशुओं की देखभाल और बच्चों की विशेष बीमारियों का इलाज भी यहीं होगा.

नई बिल्डिंग और आधुनिक सुविधाएं से सुगम

प्रोजेक्ट के तहत अस्पताल को नई शक्ल दी जाएगी. नए और आधुनिका ICU (इंटेंसिव केयर यूनिट),NICU (नवजात शिशुओं के लिए विशेष ICU) और बड़े ऑपरेशन थिएटर बनाए जाएंगे. आधुनिक OPD सेंटर्स बनाए जाएंगे ताकि आस-पास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी आधुनिक इलाज मिल सके.

ये भी पढ़ें-गुजरात में ‘समुद्र से समृद्धि’ परियोजना, 34200 करोड़ लागत; 5 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

First published on: Sep 20, 2025 01:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.