गांधी नगर: गुजरात में विधानसभा के लिए आरोप-प्रत्यारोप के बीच मंगलवार को सभी राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। अब 1 दिसंबर को यहां पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। गुजरात में जहां भाजपा राज्य में अपने 27 साल के शासन को बरकरार रखना चाह रही है। वहीं, कांग्रेस सत्ता में आने के लिए ‘एंटी-इनकंबेंसी’ कर रही है। उधर, आम आदमी पार्टी पंजाब के बाद गुजरात में भी अपनी पैठ बनाना चाह रही है।
Campaigning ends for first phase of Gujarat Assembly elections, polling on Dec 1
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/W8jFZZSeLn#GujaratElections2022 #Gujarat #GujaratAssemblyPolls #BJP #Congress #AAP pic.twitter.com/SOddEmtGZH
— ANI Digital (@ani_digital) November 29, 2022
---विज्ञापन---
1 दिसंबर के बाद 5 दिसंबर को यहां दूसरे चरण का मतदान होगा। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने कहा कि गुरुवार को पहले चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने कहा, “मतदान एक दिसंबर को होगा। 19 जिलों में मतदान होगा। मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। 50 फीसदी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी।”
पहले चरण में 23976760 मतदाता
सीईओ ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा, “केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है। कुल 2,39,76,760 मतदाता पहले चरण के मतदान में मतदान करेंगे।” इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के लिए वोट मांगने के लिए कई चुनावी रैलियां कीं, जबकि भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी ने भी यहां प्रचार किया। आप पार्टी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करने के लिए कई बार यहां दौरा किया। मतदान के बाद 8 दिसंबर को मतगणना होगी।