---विज्ञापन---

गुजरात

अहमदाबाद में BRTS कॉरिडोर में चलेंगी AMTS बसें, इन 5 रूटों पर दौड़ेंगी गाड़ियां

गुजरात के अहमदाबाद में ट्रैफिक को देखते हुए एएमटीएस ने ट्रैफिक जाम कम करने के लिए अहम फैसला लिया है। आपको बता दें, बीआरटीएस रूट्स पर एएमटीएस बसें चलेंगी।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 29, 2025 14:32
AMTS Buses in ahmedabad
AMTS Buses in ahmedabad

अहमदाबाद की सड़कों पर यातायात का भार कम करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है। पहले के सफल प्रयोग के बाद अब एएमटीएस बसें बीआरटीएस कॉरिडोर में चलेंगी। बीआरटी कॉरिडोर में अब 5 रूटों पर 49 अतिरिक्त एएमटी बसें चलेंगी। मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद में यातायात की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। रोड संकरी हो गई है। इसलिए अहमदाबाद में सड़क पर भीड़ को कम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा एएमटीएस बसें चलाने का फैसला लिया गया है।

AMTS बसों को डायवर्ट किया जाएगा

अहमदाबाद के कई इलाकों में बीआरटीएस कॉरिडोर मौजूद हैं, जिनमें अब तक सिर्फ बीआरटीएस बसें चलती थीं, जबकि बाहरी सड़कों पर एएमटीएस बसें चल रही थीं। शहर की कुछ रोड और नदी के साइड के एरियों में संकरी सड़कें और गलियारे होने के कारण यातायात जाम की समस्या और भी बदतर हो गई है। इसलिए कॉरिडोर के बाहर जाने वाली पांच रूटों की एएमटीएस बसों को बीआरटीएस कॉरिडोर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

---विज्ञापन---

इसलिए बस से ट्रेवल करने वाले लोगों को खासतौर से सावधान रहना चाहिए। अब से उन्हें बस लेने के लिए एएमटीएस बस रास्ते पर बने बस स्टैंड के बदले बीआरटीएस स्टेशन पर जाना होगा। बीआरटीएस बस स्टैंड से एएमटीएस बस टिकट नहीं मिलेंगे। एएमटीएस बसों की टिकट में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। अगर यह फैसला सफल रहा तो ट्रैफिक पर प्रेशर कम होगा। इसके अलावा यात्रियों को सुविधा मिलेगी। वहीं, आने वाले दिनों में सभी बसें बीआरटीएस कॉरिडोर में दौड़ती नजर आएंगी।

कौन-कौन से हैं रूट शामिल? 

अहमदाबाद शहर में ट्रेफिक और गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अहमदाबाद नगर निगम द्वारा संचालित परिवहन सेवा एएमटीएस की बसें बीआरटीएस कॉरिडोर में चलाने का फैसला एएमटीएस द्वारा लिया गया है। बीआरटीएस की बाहरी सड़कों पर ट्रेफिक को कम करने के लिए कॉरिडोर में एएमटीएस बसें चलाई जा रही हैं। शुरुआत में पूर्व से पश्चिम इलाकों को एड करते हुए 5 रूटों पर 49 बसें चलेंगी, जिससे बीआरटीएस बस स्टेंड से एएमटीएस बसें भी मिलेंगी। कॉरिडोर में ओधव से घुमा, सारंगपुर से भोपाल, घुमा से नरोदा, इस्कॉन से विवेकानंद नगर और गोधावी से हाटकेश्वर तक गाड़ियां दौड़ेंगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में गुजरात की अग्रणी भूमिका, भावनगर बना नंबर-1 माइक्रोसाइट

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Apr 29, 2025 11:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें