गुजरात के अमरेली जिले के मुंजियासर प्राथमिक स्कूल में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। शुरुआत में खबर आई कि 5वीं से 8वीं कक्षा के करीब 25 बच्चों के हाथों पर ब्लेड के निशान पाए गए, जिससे स्कूल और गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने जब स्कूल प्रशासन से जवाब मांगा तो संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की।
धारी के सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) जयवीर गढ़वी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। साथ ही उन्होंने स्कूल के बच्चों से बातचीत की। पुलिस के अनुसार, यह घटना ऑनलाइन वीडियो गेम की लत से नहीं, बल्कि बच्चों के बीच ‘Truth or dare’ जैसे खेल खेलने के दौरान हुई, जिसमें बच्चों ने आपस में 10 रुपये की शर्त जीतने के लिए अपने ही हाथ-पैर को ब्लेड से काट दिए।
यह भी पढे़ं : गुजरात के पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर, अब घर बैठे बनवा सकते हैं काम का सर्टिफिकेट
जानें स्कूल की आचार्य ने क्या कहा?
स्कूल की आचार्य हंसाबेन मकवाना ने कहा कि यह मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने परिजनों को स्कूल बुलाया और उनके सामने ही बच्चों से सवाल जवाब किए। बच्चों ने यह स्वीकार किया कि खेल में शर्त जीतने के लिए ऐसा किया। टीचर और परिजनों की उपस्थिति में छात्रों ने भरोसा दिया कि वे आगे से कभी इस तरह की हरकत नहीं करेंगे।
शिक्षा मंत्री ने भी मामले का लिया संज्ञान
बहरहाल, इस मामले में बच्चों का आपसी मामला समझकर हिदायत देकर उन्हें छोड़ दिया गया। शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पंसारिया ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि उन्होंने इस बारे में स्कूल प्रशासन से लेकर स्थानीय अधिकारियों से भी बातचीत की और जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढे़ं : अहमदाबाद में सख्त हुए ट्रैफिक कानून, सड़क पर ऐसे गाड़ी चलाई तो होगी FIR