Gujarat Longest Sea Bridge Will Be Built: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार प्रदेश के विकास के लिए रोड कनेक्टिविटी पर खास जोर दे रही है। राज्य सरकार प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी को बढ़ा कर हुए समय और ईंधन की बचत करना चाहती है। अब जो लोग सौराष्ट्र से दक्षिण गुजरात या मुंबई जाना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और भारतमाला प्रोजेक्ट्स की तरफ से गुजरात को बड़े दो प्रोजेक्ट मिले हैं।
મુખ્યમંત્રી શ્રી ભૂપેન્દ્રભાઈ પટેલ શ્રી સ્વામિનારાયણ મંદિર, વડતાલધામ દ્વારા વિવિધ સંપ્રદાયના સંતો-મહંતો તેમજ અન્ય મહાનુભાવોની ઉપસ્થિતિમાં આયોજિત શ્રી લક્ષ્મીનારાયણ દેવ દ્વિશતાબ્દી મહોત્સવમાં સહભાગી થયા હતા.
---विज्ञापन---મુખ્યમંત્રીશ્રીના વરદ્હસ્તે આ અવસરે વડતાલધામ દ્વિશતાબ્દી મહોત્સવની… pic.twitter.com/jbK9D0Snvu
— CMO Gujarat (@CMOGuj) November 9, 2024
---विज्ञापन---
गुजरात के 2 बड़े प्रोजेक्ट
पहला प्रोजेक्ट जामनगर से राजकोट होते हुए भावनगर तक 248 किमी लंबे 4-6 लेन राजमार्ग का निर्माण करना है। वहीं दूसरा प्रोजेक्ट भवनाग से भरूच तक 68 किमी लंबी 4-6 लेन पुल का निर्माण करना है। जामनगर से भावनगर होते हुए भरूच को जोड़ने वाला 316 किमी लंबा नेशनल हाईवे बनने जा रहा है। इस हाईवे के बनने के बाद जामनगर से भरूच सिर्फ 4 घंटे में और सूरत सिर्फ 5 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। इससे अब जो लोग सौराष्ट्र से सूरत जाना चाहते हैं उन्हें बागोदरा या वडोदरा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह भी पढ़ें: गुजरात में कब से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी? 15 से ज्यादा शहरों में तापमान 35 डिग्री से ज्यादा
जामनगर- भरूच एक्सप्रेसवे
वहीं जामनगर से भरूच को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे सौराष्ट्र से सूरत की दूरी को 527 किमी से घटा कर 135 किमी कर देगा। यह एक्सप्रेसवे जामनगर से शुरू होकर राजकोट, भावनगर होते हुए भरूच तक पहुंचेगा। इसलिए वडोदरा या बागोदरा बीच में नहीं आएगा। अगर इस नए एक्सप्रेसवे के नीचे समुद्र में 30 किलोमीटर लंबा पुल बना दिया जाए तो भावनगर से भरूच एक घंटे में पहुंचा जा सकता है। वहीं भावनगर से सूरत की दूरी भी घटकर 243 रह जाएगी, जो फिलहाल 357 है। इसलिए भावनगर से सूरत पहुंचने में 2 घंटे से भी कम समय लगेगा।