Rahul Gandhi in Ahmedabad: (ठाकुर भूपेंद्र सिंह, अहमदाबाद) लोकसभा चुनाव में अच्छे नतीजों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हौसले बुलंद हैं। अब उनकी नजर गुजरात पर है। शनिवार को राहुल गांधी गुजरात के दौरे पर आए और संसद में दी अपनी चुनौती को दोहराया। राहुल गांधी ने कहा कि वे गुजरात में बीजेपी को हराएंगे। उन्होंने अहमदाबाद में कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी वर्करों ने कांग्रेस का ऑफिस तोड़ने की कोशिश की है। लेकिन आने वाले दिनों में वो गुजरात में बीजेपी की सरकार तोड़ेंगे। आखिर किस बिनाह पर राहुल गांधी ये विश्वास दिखा रहे हैं? ये सवाल सबके मन में है।
यह भी पढ़ें:गुजरात का ‘अमीर’ चोर; मुंबई में एक करोड़ का फ्लैट, ऑडी कार और आलीशान होटलों में ठिकाना
राहुल गांधी को लगता है कि अयोध्या में अगर बीजेपी को हराया जा सकता है तो गुजरात में भी ये मुमकिन है। लोकसभा चुनावों के नतीजों से भी राहुल गांधी खासे उत्साहित हैं और उन्हें एक उम्मीद बंधी है। लोकसभा चुनावों में गुजरात में बहुत कम ताकत और मर्यादित सोर्सेज होने के बाद भी बीजेपी को क्लीन स्वीप नहीं करने दिया और एक सीट जीती भी। कई सीटों पर जीत का मार्जिन बहुत घटाया। सबसे अहम लोकसभा चुनावों में 55 विधानसभा सीटें ऐसी रहीं, जहा बीजेपी के बजाय कांग्रेस को ज्यादा वोट मिले। जिससे पता लगता है कि जनता में कांग्रेस की पैठ बढ़ी है। बीजेपी में कांग्रेस नेताओं की भरमार से आपसी फूट काफी बढ़ी।
Shri @RahulGandhi met with victims of the Rajkot Gaming Zone, Morbi Bridge accident,Vadodara’s Harni Boat accident, and Surat’s Takshila fire incident, sharing their pain
The Congress family stands with all of you. We will ensure justice for you at all costs.
Ahmedabad, Gujarat pic.twitter.com/Bw7x73eIKn
— Karnataka Pradesh Mahila Congress (@KarnatakaPMC) July 6, 2024
बीजेपी में दिखी थी आंतरिक कलह
लोकसभा चुनावों में बीजेपी की आतंरिक कलह और घमासान खुलकर सामने आया, जो कांग्रेस की ताकत बन सकता है। कांग्रेस के ज्यादातर डबल माइंडेड नेता पार्टी छोड़कर जा चुके हैं, जो पार्टी में रहकर उसका ही नुकसान करते थे। अगर गुजरात में कांग्रेस की हवा बनी तो उसका फायदा पूरे देश में मिलेगा। राहुल केगुजरात दौरे को लेकर जिस तरह जल्दी फैसला लिया गया, उससे लगता है कि अब गुजरत उनकी प्राथमिकता है। गुजरात में निकाय चुनावों और विधानसभा चुनावों में अभी दो और तीन साल का वक्त है तो तैयारी के लिए पर्याप्त समय है। जिन कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के बयान पर स्टैंड लिया, उनके सपोर्ट में तुरंत राहुल आए। कार्यकर्ता जोश से लबरेज दिखे।
कांग्रेस के लिए चुनौतियां भी कम नहीं
कांग्रेस के लिए चुनौतियां भी कम नहीं हैं। फिलहाल के जोश को बरकरार रखना, गठबंधन बरकरार रखना जरूरी है। पहली परीक्षा निकाय चुनावों में होगी। बिना गठबंधन के वोट का बटवारा कैसे रोकेंगे? पार्टी के नेताओं को पार्टी से जोड़े रखना भी चुनौती है। राहुल के दावे कितने सफल हो सकते हैं? फिलहाल स्थिति क्या है? ये समझने के लिए पिछले कुछ चुनावों पर नजर डालनी होगी। अगर तीन विधानसभा चुनावों के नतीजे उठाकर देखें तो स्थिति साफ हो जाती है। एक चुनाव में बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ आई। पिछले विधानसभा चुनावों में मोदी की आंधी थी। 2022 की बात करें तो बीजेपी ने 182 सीटों में से 156 सीटें जीतीं, उसका वोट शेयर 53.3 प्रतिशत रहा।
यह भी पढ़ें:जन्म से गूंगा-बहरा आदर्श कैसे बन गया Robot Boy? आसान नहीं रहा बेगूसराय के लाल का संघर्ष
दूसरी तरफ राज्य में सरकार बनाने के सपने देख रही कांग्रेस का हाल काफी खराब रहा। वह सिर्फ 17 सीटों पर सिमट गई। उसका वोट शेयर 27.7 फीसदी रहा। कांग्रेस को बीजेपी से ज्यादा नुकसान आम आदमी पार्टी ने पहुंचाया। जिसने पांच सीटें जरूर जीतीं, लेकिन उसका वोट शेयर 13.01 फीसदी पहुंच गया। इंडिया गठबंधन की सदस्य समाजवादी पार्टी ने भी चुनाव में एक सीट जीती थी और उसका वोट प्रतिशत 0.3% रहा। अब अगर राहुल गांधी की बात करें कि गुजरात में इंडिया गठबंधन बीजेपी को हराएगा? ऐसे में गुजरात में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अगर हाथ मिला लेती है और 2022 के चुनाव के पैरामीटर को ध्यान में रखा जाए तो दोनों पार्टियों का वोट शेयर का कुल आंकड़ा 40.8 फीसदी बैठता है।
इसके बावजूद वह बीजेपी से 13 फीसदी पीछे है, अगर दूसरे विधानसभा चुनावों को भी देखें, 2017 के चुनाव में कांग्रेस सबसे ज्यादा मजबूत बनकर सामने आई थी। उसे 77 सीटें मिली थीं। कांग्रेस का वोट शेयर 42.2 फीसदी था। जबकि भाजपा का वोट शेयर 50 फीसदी था आम आदमी पार्टी उस वक्त बहुत ज्यादा असरदार नहीं थी और उसका वोट शेयर 0.1 फीसदी था। कांग्रेस बीजेपी से 8 फीसदी वोट शेयर से पीछे थी। इससेपहले 2012 में चुनाव की स्थिति देखें तो बीजेपी 115 सीटें जीतकर 47.9% वोट की हकदार बनी थी। जबकि कांग्रेस 61 जीत सीटें जीतकर 38.5 वोट हासिल कर पाई थी। बीजेपी का वोट शेयर लगभग 10 फीसदी अधिक था।