Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

गुजरात की जनता से सीएम केजरीवाल की अपील, कहा – मैं आपका भाई बनकर आपके परिवार की संभालूंगा जिम्मेदारी

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गांधीधाम और अंजार में तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर गुजरात की जनता से अपील करते हुए कहा कि एक मौका आम आदमी पार्टी को देकर देखिए, मैं आपका भाई बनकर आपके परिवार की जिम्मेदारी संभालूंगा। अभी तक आपके पास कोई विकल्प नहीं था। पहली […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Nov 5, 2022 19:47
Share :
Arvind Kejriwal Gujarat
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गांधीधाम और अंजार में तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर गुजरात की जनता से अपील करते हुए कहा कि एक मौका आम आदमी पार्टी को देकर देखिए, मैं आपका भाई बनकर आपके परिवार की जिम्मेदारी संभालूंगा। अभी तक आपके पास कोई विकल्प नहीं था। पहली बार बदलाव का एक मौका मिला है। इसलिए इस बार सभी लोग झाड़ू को वोट दें।
पूरे देश में आम आदमी पार्टी अकेली पार्टी है, जो बिजली, स्कूल, रोजगार और आपके परिवार के लिए अस्पताल की बात करती है। मैं दिल्ली में पांच साल में शानदार स्कूल-अस्पताल बना सकता हूं, तो भाजपा भी 27 साल में बनवा सकती थी, लेकिन उसने केवल गुजरात को लूटा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देने से कोई फायदा नहीं है। कांग्रेस वाले चुनाव के बाद भाजपा के पास चले जाएंगे। हमारी सरकार बनने पर एक मार्च से आपके बिजली का बिल जीरो आएगा और 24 घंटे बिजली आएगी। हम शानदार स्कूल-अस्पताल बनाएंगे। युवाओं के लिए रोजगार का इंतजाम करेंगे और रोजगार मिलने तक बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देंगे।

गुजरात से दूर करूंगा महंगाई

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को गांधीधाम और अंजार में तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में गुजरात की जनता शामिल हुए। समर्थकों की भीड़ से पूरी सड़क भरी हुई थी और लोगों में बड़ा उत्साह देखा गया। साथ ही, बड़ी तादात में लोग अपने घरों की छत और बालकनी में खड़े दिखे। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाथ लहराकर सभी का अभिवादन किया।
इस दौरान ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें गुजरात में लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है। आप लोगों ने मुझे अपना भाई माना है, अपने परिवार का हिस्सा माना है। मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, तो मैं आपका भाई बनकर आपके परिवार की जिम्मेदारी संभालूंगा। गुजरात में सबसे ज्यादा महंगाई है और गुजरात के लोग महंगाई से त्रस्त हैं।
लोगों का गुजारा नहीं चल पा रहा है। मैं आपकी महंगाई दूर करूंगा। हमारी सरकार बनेगी और एक मार्च से आपके बिजली के बिल मैं भरूंगा, आपको भरने की जरूरत नहीं है। एक मार्च के बाद आपके बिजली के बिल जीरो आया करेंगे। दिल्ली के लोगों को 24 घंटे बिजली मिलती है और जीरो बिल आता है। पंजाब में भी हमारी सरकार है। पंजाब में भी लोगों को 24 घंटे बिजली मिलती है और बिजली का बिल जीरो आता है। गुजरात में हमारी सरकार बनेगी और एक मार्च के बाद आपका भी जीरो बिल आएगा और 24 घंटे बिजली आएगी।

दिल्ली की तरह बनाएंगे शानदार अस्पताल

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपके बच्चों के लिए शानदार स्कूल बनवाउंगा। दिल्ली में हमने बहुत अच्छे स्कूल बनवाए हैं। गरीबों और अमीरों के बच्चे एक साथ एक स्कूल में पढ़ते हैं। स्कूल का सारा खर्चा फ्री है। स्कूल में किताबें व यूनिफार्म फ्री, कोई फीस नहीं लगती है।
जज, अफसर और मजदूर का बच्चा एक साथ एक ही डेस्क पर बैठकर पढ़ते हैं। दिल्ली में रिक्शेवालों और मजदूरों के बच्चे अब इंजीनियर, डॉक्टर और वकील बन रहे हैं, आपके बच्चों को भी भविष्य दूंगा, आपके बच्चों के लिए भी अच्छे स्कूल बनवाउंगा। आपके इलाज के लिए शानदार सरकारी अस्पताल बनवाएंगे।
दिल्ली में भी हमने बहुत अच्छे सरकार अस्पताल बनवाए हैं। मोहल्ला क्लीनिक बनवाए हैं और दिल्ली के सारे लोगों का इलाज मुफ्त कर दिया है। भगवान न करे कि आपके घर में कोई बीमार हो, लेकिन अगर आपके घर में कोई बीमार हो, तो चिंता मत करना, मैं आपका भाई-आपका बेटा हूं, इलाज का सारा खर्चा मैं उठाउंगा। पांच रुपए की दवाई होगी, तो भी फ्री और पांच लाख का ऑपरेशन होगा, तो भी फ्री होगा। आपका सारा खर्चा आपका भाई उठाएगा।

दिल्ली की तरह गुजरात में भी होगी बिजली सस्ती और बिल आएगा जीरो

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में अभी बहुत बेरोजगारी है। हम आपके बच्चों के लिए रोजगार का इंतजाम करेंगे। दिल्ली में मैंने पांच साल में 12 लाख रोजगार का इंतजाम किया है। मुझे रोजगार दिलाना आता है। अभी पंजाब में हम लोगों ने 20 हजार नई सरकारी नौकरियां निकाली हैं।
गुजरात में भी आपके बच्चों के लिए रोजगार का इंतजाम करेंगे और जब तक रोजगार नहीं मिल जाता, तब तक तीन हजार रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। मैं पूछना चाहता हूं कि आज तक कभी भाजपा ने आकर कहा कि आपके बच्चों के लिए स्कूल बनवाउंगा।
भाजपा ने 27 साल में आपके बच्चों के लिए कोई स्कूल नहीं बनवाए। 27 साल में उन्होंने आपके लिए कोई अस्पताल नहीं बनवाए। मैंने छह साल में दिल्ली के अंदर शानदार स्कूल-अस्पताल बना दिए। जिस पार्टी ने 27 साल में आपके लिए कुछ नहीं किया, वो अब अगले पांच में भी कुछ नहीं करने वाली है। आज पूरे देश में सबसे ज्यादा महंगी बिजली गुजरात में है। अगर दिल्ली में बिजली सस्ती हो सकती है, बिजली का बिल जीरो हो सकता है, तो गुजरात में भी हो सकता है।
भाजपा और कांग्रेस वाले मिलकर सारा पैसा खा जाते हैं। ये दोनों पार्टियां मिलकर काम करती हैं और दोनों एक साथ हैं। इसलिए कांग्रेस को वोट देने से कोई फायदा नहीं है। कांग्रेस वाले चुनाव के बाद भाजपा के पास चले जाएंगे। मैं आपसे केवल एक मौका मांग रहा हूं। आपने भाजपा को 27 साल दिए, मुझे केवल पांच साल देकर देखा, अगर पसंद नहीं आए, तो धक्के मारकर बाहर निकाल देना।

गुजरात में भाजपा की 27 साल से सरकार फिर भी सरकारी अस्पतालों की हालत खराब

वहीं, अंजार में तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में गुजरात में सबसे ज्यादा महंगी बिजली मिलती है। गुजरात में भाजपा की 27 साल से सरकार है, फिर भी यहां के सरकारी अस्पताल बहुत खराब हैं। मैं पूरे देश में एक अकेला नेता हूं, जो जनता के बीच में जाकर आपके परिवार, आपकी बिजली, आपके बच्चों के स्कूल-रोजगार और आपके परिवार के लिए अस्पताल की बात करता है। वो लोग आकर केवल केजरीवाल को गाली देते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे गाली-गलौंज करनी नहीं आती है। मुझे राजनीति करनी नहीं आती। मुझे भ्रष्टाचार करना नहीं आता है। आपको राजनीति, भ्रष्टाचार, गाली-गलौंज, गुंडागर्दी चाहिए उनके पास चले जाना। मैं पढ़ा-लिखा आदमी हूं। मुझे स्कूल बनवाने आते हैं। आपको अपने बच्चों के लिए स्कूल चाहिए, तो मेरे पास आ जाना। आपको अस्पताल चाहिए, तो मेरे पास आ जाना। आप लोगों का फ्री और शानदार इलाज करा दूंगा।

27 साल तक भाजपा-कांग्रेस ने मिलकर गुजरात को लूटा है

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि एक दिसबंर और 5 दिसबंर को चुनाव है। अभी तक आप लोगों के पास कोई विकल्प नहीं था। 27 साल तक भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर गुजरात को लूटा है। पहली बार एक विकल्प आया है। पहली बार बदलाव का एक मौका मिला है। हमारी एक अकेली पार्टी है, जो स्कूल-अस्पताल की बात करती है। 27 साल में भाजपा ने कभी आकर यह नहीं किया कि मैं स्कूल-अस्पताल बनवाउंगा।
उन्होंने आगे कहा कि मैं अगर दिल्ली में पांच साल में इतने शानदार स्कूल-अस्पताल बना सकता हूं, तो भाजपा 27 साल में नहीं बनवा सकती थी? भाजपा भी बनवा सकती थी, लेकिन उन्होंने 27 साल में केवल गुजरात को लूटा है। उन्होंने कहा कि आप लोगों से एक ही विनती करने आया हूं। आपने भारतीय जनता पार्टी को 27 साल दिया। सिर्फ पांच साल मुझे दे दो। पांच साल तो ज्यादा नहीं होते हैं। इस बार सारे लोग मिलकर झाड़ू का बटन दबा देना। अगर मैं पांच साल काम न करूं तो अगली बार मारकर मुझे भगा देगा।

First published on: Nov 05, 2022 07:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें