---विज्ञापन---

गुजरात के 12 प्रगतिशील किसान बने अनुकरणीय! सीएम भूपेन्द्र पटेल ने पुरस्कार देकर बढ़ाया हौसला

Ravi Krishi Mahotsav 2024 In Gujarat: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने आज राज्यव्यापी रवि कृषि मेले का उद्घाटन किया।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 6, 2024 17:42
Share :
Ravi Krishi Mahotsav 2024
Ravi Krishi Mahotsav 2024

Ravi Krishi Mahotsav 2024 In Gujarat: मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने रवि कृषि मेले का उद्घाटन कर किसानों को सरदार पटेल कृषि अनुसंधान पुरस्कार (Agricultural Research Awards) और 12 प्रगतिशील किसानों को पुरस्कार दिए। कृषि मंत्री राघवजी पटेल समेत किसान और पशुपालक थे।

कृषि तकनीक से अधिक उपज और कम लागत पर अधिक लाभ पाने के लिए सरकार ने रियायती मूल्य पर फसल खरीदना शुरू कर दिया है। कृषि मेले में दिया जा रहा है मार्गदर्शन, शून्य से दोहरे अंक में पहुंची कृषि विकास दर,सरकार ने अनुदानित मूल्य पर खरीद शुरू की किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए इस साल मूंगफली और सोयाबीन जैसी फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदना शुरू किया, सरकार किसानों को प्रौद्योगिकी की ओर मोड़ रही है। सरकार ने बिलों में सहायता और राहत देने के लिए पूरी लगन से काम किया है।

---विज्ञापन---

9 लाख किसान कर रहे हैं जैविक खेती

सरकार ने शून्य प्रतिशत पर फसल ऋण उपलब्ध कराकर किसानों पर आर्थिक बोझ कम करने का काम किया है। राज्य सरकार किसानों को केमिकल फर्टिलाइजर में भी सब्सिडी दे रही है। प्रदेश में 9 लाख किसान 10 लाख एकड़ में नेचुरल फार्मिंग कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राज्य सरकार कवरेज बढ़ाने के लिए काम कर रही है। इसमें पशुपालन और उद्योग विभाग को पर्याप्त सहयोग देकर किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए पर्याप्त मार्गदर्शन लेकर काम किया जा रहा है। कृषि मेले, कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में भरपूर योगदान देकर लाभ उठाया जा रहा है।

कृषि से संबंधित सूचना पुस्तिका का विमोचन

रवि कृषि महोत्सव में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कृषि से संबंधित सूचना पुस्तिका का विमोचन करने के बाद किसानों और पशुपालकों को संबोधित किया और कहा कि अगर किसानों को कोई समस्या आती है, तो भी किसान लगे रहते हैं और परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

अब भी किसानों की सरकार डॉ. बाबा साहब की पुण्य तिथि पर सदैव उनके साथ खड़ी है, मैं जानता हूं कि ढाई दशक पहले गुजरात के किसानों और खेती करने वालों की क्या हालत थी, सूखे और पानी की कमी के कारण खेती आसमान छूती थी, नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद खेती को नई दिशा दी है।

24 घंटे मिलता है पानी और बिजली

कृषि मेला मोदी सर का दूरदर्शी ऋण है, भविष्य में आने वाली समस्याओं से बाहर निकलने के बारे में प्रधान मंत्री की दूरदर्शी सोच ने हमें लाभान्वित किया है, हमें प्राकृतिक खेती पर स्विच करने के लिए प्रेरित किया है। गुजरात के राज्यपाल भी जैविक खेती के लिए काम कर रहे हैं।

अगर हमें मिट्टी की बिगड़ती सेहत से बाहर निकलना है तो हमें गाय आधारित खेती करनी होगी, हमने कई जगहों पर मॉडल फार्म बनाए हैं। उनसे मिलने की व्यवस्था की गई है, उनसे मिलने के बाद अगर आपके पास 10 बीघे जमीन हैं तो आप उसमें से एक में प्राकृतिक खेती कर सकते हैं, राघवजी भाई हमेशा किसानोन्मुख कार्य करने का निर्णय लेने में आक्रामक रहे हैं।

करोड़ों का भुगतान

इस पैकेज में किसानों को जल्द बिजली मिले इसकी व्यवस्था करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी की महिमा, लेकिन जहां थोड़ी बची है वहां भी जल्द मिलेगी बिजली पूरे गुजरात में पूरे दिन बिजली उपलब्ध रहेगी. हम आज 12 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करने जा रहे हैं, कृषि उपकरण भी भेंट किए जाएंगे, हम ड्रोन से खेती में किसानों के लिए अच्छा फायदा तलाशने की कोशिश कर रहे हैं, अब ड्रोन दवा से बचकर अमीर बन रहे हैं।

कृषि के 1419 करोड़ के पैकेज में से 1214 करोड़ का भुगतान हो चुका है। प्रधानमंत्री ने विकसित भारत का संकल्प लिया है और हम विकसित गुजरात बनाने के लिए सक्रिय रहेंगे। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गुजरात के 12 प्रगतिशील किसानों को सरदार पटेल पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ रुपये का चेक देकर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें-  ‘70 हजार दो, बन जाओ डॉक्टर…सूरत पुलिस ने किया फर्जी डिग्रियां बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 06, 2024 05:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें