BSF: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात के भुज सेक्टर पर सेंधमारी करते 22 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा है। इसके अलावा भुज सेक्टर के क्रीक और हरामी नाला के सबसे दुर्गम, दलदली और कठिन क्षेत्रों में मछली पकड़ने वाली 79 नौकाओं को जब्त किया गया है। यह कार्रवाई 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच की गई हैं। इसी अवधि में गुजरात के तटीय और क्रीक क्षेत्र से 250 करोड़ रुपये की हेरोइन के 50 पैकेट और 2.49 करोड़ रुपये की चरस के 61 पैकेट भी बरामद किए गए।
BSF nabbed 22 Pakistani fishermen, seized 79 boats in Gujarat's Bhuj sector in 2022
Read @ANI Story | https://t.co/FzI9xr5lxk#BSF #Pakistan #Bhuj #Gujarat pic.twitter.com/9dE7nLMTOi
— ANI Digital (@ani_digital) January 2, 2023
गुजरात बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया, “बीएसएफ ने गुजरात स्थायी ठिकानों की स्थापना करके सर क्रीक और हरामी नाला क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है”। आगे बीएसएफ ने एक बयान में बताया कि इसके अलावा, 22 भारतीयों, चार पाकिस्तानी, दो बांग्लादेशी, दो कनाडाई और एक रोहिंग्या को भी विभिन्न अवैध सीमा पार गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बीएसएफ गुजरात को राजस्थान के बाड़मेर से लेकर कच्छ के रण और क्रीक क्षेत्र तक 826 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा प्रदान करती है। इसमें गुजरात के तटीय क्षेत्र के 85 किलोमीटर भी शामिल हैं।