Ahmedabad: मैट्रिमोनियल साइट्स से अहमदाबाद की एक डर्मेटोलाॅजिस्ट के साथ 18 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। डर्मेटोलाॅजिस्ट ने अपना जीवनसाथी ढूंढने के लिए मैट्रिमोनियल साइट्स का सहारा लिया। यहां ब्रिटेन के एक हार्टस्पेशलिस्ट ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसाकर उसके साथ 18 लाख रुपए की ठगी कर ली। अधिकारियों के मुताबिक ब्रिटेन का यह हार्टस्पेशलिस्ट 22 महिलाओं से 4.50 करोड़ रुपये लूट चुका है।
यह है मामला
अगस्त में अहमदाबाद की 35 वर्षीय डर्मेटोलाॅजिस्ट ने वुमन हेल्पलाइन नंबर काॅल पर जानकारी दी कि एक डाॅक्टर लापता हो गया है। डर्मेटाॅलोजिस्ट ने बताया कि डाॅक्टर दिलीप कुमार जिससे वह मैट्रिमोनियल साइट्स पर मिली थी। अब गायब हो गया है। महिला ने इसकी शिकायत सीआईडी साइबर क्राइम से की। साइबर क्राइम की जांच में सामने आया कि दिलीप कुमार नाम के इस डाॅक्टर ने मैट्रिमोनियल साइट्स पर अलग-अलग प्रोफाइल बनाकर 30-40 महिलाओं को अपना शिकार बनाया। वह अब तक 22 महिलाओं से 4.50 करोड़ रुपये लूट चुका है।
प्यार के जाल में फंसाकर करता था ठगी
सीआईडी के अधिकारियों ने बताया कि डर्मेटाॅलोजिस्ट को इस बात पर यकीन नहीं हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। कथित हार्ट विशेषज्ञ की मैट्रिमोनियल साइट्स पर 30-40 प्रोफाइल हैं। इस साइट पर वह पहले महिलाओं को अपने प्यार के जाल में फंसाता था। इसके बाद इमरजेंसी बताकर वह महिलाओं से पैसे मांगता था। इसके अलावा वह महिलाओं से महंगे-महंगे उपहार भी मांगता था।
इमरजेंसी बताकर करता पैसों की डिमांड
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार उस डाॅक्टर से महिलाएं इतनी ज्यादा इंप्रेस थीं कि वह उनके खिलाफ शिकायत देने के लिए भी तैयार नहीं होती थी। फिलहाल सीआईडी इस मामले की जांच में जुटी है। अधिकारियों को शक है कि डाॅक्टर ने इसी तरीके से और कई महिलाओं के साथ ठगी का काम किया होगा।