सूरत शहर में मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब दिनदहाड़े दो बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक बैंक लूट ली। यह वारदात इतनी जल्दी और योजना के साथ हुई कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला। बदमाश बाइक से आए और बैंक में घुसते ही लोगों को डराकर लाखों रुपए लेकर फरार हो गए। घटना का वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया है, जिससे अब पुलिस को जांच में मदद मिल रही है। इस वारदात ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया और लोगों के मन में डर का माहौल बन गया।
दिनदहाड़े बैंक में डकैती, CCTV में कैद हुई घटना
सूरत के सचिन इलाके में एक बड़ी आपराधिक घटना सामने आई है। मंगलवार दोपहर 11:50 बजे दो अज्ञात बदमाशों ने सचिन इलाके के स्लम बोर्ड क्षेत्र में स्थित गुजरात ग्रामीण बैंक में घुसकर बंदूक की नोक पर लाखों रुपए लूट लिए। यह पूरी घटना बैंक में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है और पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गया है।
Armed Robbery at Gujarat Gramin Bank in Sachin Surat Millions Stolen at Gunpoint pic.twitter.com/8UhA5fOHIq
— Hello (@RishiSharm69371) May 20, 2025
---विज्ञापन---
बाइक पर आए बदमाश
चश्मदीदों के अनुसार, दोनों आरोपी बाइक पर सवार होकर बैंक पहुंचे थे। बैंक में घुसते ही उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों को बंदूक दिखाकर डराया और कैश काउंटर से लाखों रुपए लेकर फरार हो गए। घटना कुछ ही मिनटों में हो गई, जिससे किसी को कुछ समझने का मौका नहीं मिला। बैंक कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
CCTV से मिले सुराग
बैंक के CCTV फुटेज में दोनों आरोपियों की तस्वीरें कैद हुई हैं। उनमें से एक ने हेलमेट पहन रखा था जबकि दूसरा चेहरे पर नकाब लगाए हुए था। पुलिस अब इन फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। वहीं, आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों को भी खंगाला जा रहा है ताकि आरोपियों की फरारी के रास्ते का पता लगाया जा सके। पुलिस ने शहर की सीमाओं पर नाकाबंदी कर दी है और बाइक की पहचान के लिए टेक्नोलॉजी की सहायता ली जा रही है।
पुलिस ने दिया जल्द गिरफ्तारी का भरोसा
इस घटना ने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। दिनदहाड़े इस तरह की डकैती से लोगों में डर का माहौल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और इस वारदात का खुलासा किया जाएगा। वहीं बैंक प्रशासन ने कर्मचारियों और ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की बात कही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।