---विज्ञापन---

गुजरात

अहमदाबाद में सख्त हुए ट्रैफिक कानून, सड़क पर ऐसे गाड़ी चलाई तो होगी FIR

गुजरात के अहमदाबाद में अगर आप सड़क के गलत साइड गाड़ी चला रहे हैं तो सुधर जाएं। ऐसा करने पर आपके ऊपर एफआईआर दर्ज होगी। बता दें, हाईकोर्ट की फटकार के बाद अहमदाबाद में यातायात नियम सख्ती से लागू होंगे।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 24, 2025 13:12
Wrong Side Driving New Rule
Wrong Side Driving New Rule

अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस नियम तोड़ने वालों पर बड़ी कार्रवाई कर रही है। आज से अहमदाबाद में यातायात नियम सख्ती से लागू होंगे। अब से अहमदाबाद में सड़क पर गलत साइड पर वाहन चलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। वाहन को भी जब्त कर लिया जाएगा। अहमदाबाद में लापरवाही से वाहन चलाने वालों को अब सावधान रहने की जरूरत है। अहमदाबाद में यातायात पुलिस ने गलत दिशा में वाहन चलाने पर रोक लगा दी है, जिसमें सड़क पर गलत साइड पर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

अहमदाबाद निवासी यातायात नियम तोड़ने में सबसे आगे हैं। क्योंकि अहमदाबाद शहर की यातायात पुलिस को हाईकोर्ट की फटकार के बाद महज 23 दिनों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 2 लाख एक हजार 155 वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही इस मामले में ट्रैफिक चालान में 13,21,60,650 का जुर्माना भी लगाया गया है। फिर साल 2023 में अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने 111573750 का जुर्माना लगाया।

---विज्ञापन---

साल 2024 की बात करें तो ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों को 560556550 पर कॉल करेगी। अगर आने वाले समय में अहमदाबाद के लोग नहीं सुधरे तो ट्रैफिक पुलिस अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और वाहन चालकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने और उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई भी करेगी।

वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

आज से प्रशासन 13 बड़े उल्लंघनों के लिए वाहन चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेगा। इनमें मुख्य रूप से बिना हेलमेट के वाहन चलाना, सड़क के गलत साइड पर वाहन चलाना, फैंसी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करना, तेज गति से वाहन चलाना और सीट बेल्ट न लगाना शामिल हैं। इस अभियान का मकसद वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराना तथा दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाना है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद के पास एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जानें कब तक काम होने की उम्मीद

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Mar 24, 2025 01:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें