---विज्ञापन---

गुजरात

कैसे बची थी विश्वासकुमार रमेश की जान? सामने आई नई वजह

एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के अहमदाबाद में क्रैश होने से 241 यात्रियों की मौत हो गई, लेकिन चमत्कारिक रूप से विश्वासकुमार रमेश जिंदा बच निकले। जानें कैसे विश्वासकुमार रमेश की जान बची थी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jun 18, 2025 22:34

अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 क्रैश हो गई थी। इस भीषण हादसे में विमान में बैठे 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत हो गई थी। चमत्कारिक रूप से सिर्फ एक शख्स की जान बची थी, यात्री का नाम था विश्वासकुमार रमेश। हादसे के बाद वह चलते हुए अपने पैरों पर बाहर निकले थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है लेकिन सवाल यह है कि इतने भीषण हादसे के बाद भी विश्वासकुमार रमेश की जान कैसे बची?

कैसे बची विश्वास की जान?

बता दें कि विमान अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रहा था। उड़ान भरने के चंद सेकंड बाद ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सब हैरान थे कि आखिरकार कैसे विश्वास की जान बची। सभी इसे चमत्कार कह रहे थे, कुछ का कहना था कि 11A सीट की वजह से जान बची, लेकिन सूत्रों की मानें तो विश्वासकुमार रमेश की जान नरम मिट्टी की वजह से बची थी।

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि विश्वासकुमार रमेश एक संकरे गैप और नरम मिट्टी पर गिरे थे। जब विमान हादसा हुआ तो वह दो इमारतों के बीच एक जगह पर जाकर गिरे। वहां नरम मिट्टी थी। इसी वजह से उन्हें अधिक चोट नहीं आई और उनकी जान बच गई।


शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि अगर जहाज में विस्फोट हुआ होता तो विश्वास का बचना असंभव होता। विशेषज्ञों का मानना है कि विश्वास की जान बचने के पीछे सबसे बड़ी वजह वह जगह है, जहां वे गिरे थे।


समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अकेले जिंदा बचे विश्वास अपने मृतक भाई के अंतिम संस्कार में शामिल हुए, जो उसी विमान में उनके साथ यात्रा कर रहा था। विश्वास का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह अपने भाई के पार्थिव शरीर को कंधे पर उठाकर दीव के श्मशान घाट ले जा रहे हैं, इस दौरान वह रो रहे हैं।

First published on: Jun 18, 2025 06:39 PM

संबंधित खबरें