Ahmedabad Plane Crash: 12 जून 2025 को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टेकऑफ के बाद हुए भीषण हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान (AI171), अहमदाबाद से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर रहा था। जो टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघानी नगर के पास एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 200 से अधिक लोगों की जान चली गई, इस प्लेन में पायलट और क्रू मेंबर समेत करीब 242 यात्री सवार थे।
हादसे के बाद एयर इंडिया की संचालक कंपनी टाटा ग्रुप ने तत्काल राहत और सहायता की घोषणा की। टाटा संस के चेयरपर्सन एन. चंद्रशेखरन ने एक बयान में गहरा दुख और संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ‘हम इस त्रासदी से गहरे सदमे में हैं। टाटा ग्रुप मृतकों के परिजनों को ₹1 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान करेगा। इसके साथ ही, हम घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करेंगे और उनकी हर संभव देखभाल सुनिश्चित करेंगे।’
टाटा ग्रुप ने यह भी घोषणा की कि वह हादसे से प्रभावित बी.जे. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के पुनर्निर्माण में सहयोग करेगा। इस हादसे में हॉस्टल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसमें तीन एमबीबीएस छात्रों की जान चली गई थी। चंद्रशेखरन ने कहा कि ‘हम हॉस्टल के पुनर्निर्माण में हर संभव मदद करेंगे ताकि विद्यार्थियों को सुरक्षित और बेहतर सुविधाएं मिल सकें।’
हादसे की जांच शुरू
हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए डीजीसीए ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स में बताया गया है कि विमान ने टेकऑफ के बाद अचानक ऊंचाई खो दी, जिसके बाद यह आवासीय क्षेत्र में गिर गया। जांच में उड़ान डेटा, मौसम की स्थिति, और विमान के यांत्रिक रिकॉर्ड की गहन समीक्षा की जाएगी। अमेरिकी एजेंसी भी जांच में सहायता के लिए भारत आएगी, क्योंकि विमान बोइंग निर्मित था।
अडानी ग्रुप द्वारा अहमदाबाद हवाई अड्डा ने हादसे के बाद एक बयान जारी कर कहा कि ‘हम सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।’ अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने भी सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
ये भी पढ़ें- प्लेन क्रैश के समय कितना हो जाता है तापमान, जानें क्यों लग जाती है आग?
टाटा ग्रुप ने दिखाई प्रतिबद्धता
टाटा ग्रुप ने 2022 में एयर इंडिया को अपने अधिग्रहण में लिया था और 2024 में इसे विस्तारा के साथ मिला दिया था। एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि ‘हमारी प्राथमिकता प्रभावित परिवारों की मदद करना और इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के लिए हर संभव सहायता सुनिश्चित करना है।’ हादसे ने भारतीय एविएशन इंडस्ट्री को गहरे झटके दिए हैं। यह पिछले एक दशक की सबसे घातक विमान दुर्घटना मानी जा रही है।
सरकार और प्रशासन जारी किए हैं हेल्पलाइन नंबर
हादसे के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और अहमदाबाद पुलिस ने तत्काल हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 011-24610843 और 9650391859, एयर इंडिया का हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444, और अहमदाबाद सिटी पुलिस का नंबर 07925620359 लोगों की सहायता के लिए सक्रिय किए गए है। गुजरात के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनंजय द्विवेदी ने बताया कि घायलों को अहमदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति की निगरानी की जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ‘यह हादसा बेहद दुखद है। केंद्र सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान करेगी।’ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी तत्काल राहत और बचाव कार्यों के लिए निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- कौन थे गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी? अहमदाबाद प्लेन क्रैश में हुआ निधन