---विज्ञापन---

गुजरात

‘गांधी परिवार के खिलाफ झूठा प्रचार कर रहा केंद्र’, राजीव शुक्ला बोले-मनरेगा में हुए बदलाव ग्रामीण गरीबों के खिलाफ

Rajiv Shukla press conference: अहमदाबाद पहुंचे कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. शुक्ला ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में केंद्र सरकार गांधी परिवार के खिलाफ झूठा प्रचार कर रही है. वहीं, मनरेगा योजना पर भी शुक्ला ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि मनरेगा से गांधीजी का नाम हटाकर केंद्र सरकार ने गांधीजी से दुश्मनी दिखाई है.

Author Written By: bhupendra.thakur Updated: Dec 19, 2025 18:22
Rajiv Shukla press conference

Rajiv Shukla press conference: ‘नेशनल हेराल्ड के मुद्दे पर केंद्र सरकार गांधी परिवार पर झूठे आरोप का प्रचार कर रही है’, यह दावा अहमदाबाद पहुंचे कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. राजीव शुक्ला ने आगे आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने ईडी की शिकायत का दुष्प्रचार किया, जबकि अदालत ने उसे खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि 11 साल बीत गए, लेकिन सरकार एफआईआर तक दर्ज नहीं करा पाई, जिससे साफ है कि मामला पूरी तरह फर्जी था. शुक्ला के मुताबिक, राहुल गांधी और सोनिया गांधी से लगभग 50 घंटे पूछताछ हुई, लेकिन कुछ भी नहीं मिला. उन्होंने कहा कि अदालत के आदेश से यह साबित हो गया है कि कोई घोटाला नहीं हुआ और केंद्र सरकार का झूठ बेनकाब हो गया.

शुक्ला ने मनरेगा योजना पर भी सरकार को घेरा

संसद के शीतकालीन सत्र में मनरेगा योजना में हुए बदलाव को लेकर भी राजीव शुक्ला ने केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि मनरेगा से गांधीजी का नाम हटाकर केंद्र सरकार ने गांधीजी से दुश्मनी दिखाई है. योजना में ऐसे प्रावधान जोड़े गए हैं जिससे गरीबों को लाभ नहीं मिल रहा और राज्य सरकारों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है. शुक्ला ने मनरेगा में हुए बदलाव को ग्रामीण गरीबों के खिलाफ़ बताया और इस कानून को वापस लेने की मांग की. महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी शुक्ला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम पर है — और सरकार सिर्फ कांग्रेस की योजनाओं के नाम बदल रही है.

---विज्ञापन---

सिर्फ नाम बदलने और धर्म के नाम पर राजनीति

राजीव शुक्ला ने आगे कहा कि जो न्यूक्लियर डील पर पहले विरोध करते थे, आज उसी को अपनी उपलब्धि बता रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ नाम बदलने और धर्म के नाम पर राजनीति करने में जुटी है. राजीव शुक्ला ने कहा कि अब हर जगह हिंदू-मुस्लिम के नाम पर मुद्दे उठाए जाते हैं, लेकिन वोट मिलने के बाद जनता के हित में कुछ नहीं किया जाता. शुक्ला ने कहा कि यह सरकार न तो गांधीजी का सम्मान करती है और न ही अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेताओं की याद रखती है. उन्होंने कहा कि जो लोग नेहरू-गांधी परिवार को गालियां देते हैं, वही आज अटलजी का नाम तक नहीं लेते. राजीव शुक्ला ने सरकार को चेतावनी दी है कि जल्द ही कांग्रेस कार्यकर्ता महात्मा गांधी के अपमान पर सड़क आर उतर कर आदोलन करेगे .

---विज्ञापन---
First published on: Dec 19, 2025 06:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.