---विज्ञापन---

गुजरात

अडाणी-PGTI गोल्फ एकेडमी शुरू, समारोह में पहुंचे कपिल देव ने खेलों को लेकर कही ये बात

अडाणी और PGTI ग्रुप ने अपनी संयुक्त गोल्फ प्रोफेशनल अकादमी का शनिवार को शुभारंभ किया। इस मौके पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव भी पहुंचे। उन्होंने अडाणी ग्रुप को बधाई देते हुए कहा कि क्रिकेट के अलावा दूसरे खेलों को भी प्रमोट किया जा सकता है। यह एक शानदार पहल है।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 29, 2025 17:02
Kapil Dev

अडाणी ग्रुप भारतीय पेशेवर गोल्फ में प्रवेश करने को तैयार है। शनिवार को अडाणी ग्रुप ने पुरुषों के पेशेवर गोल्फ की आधिकारिक मंजूरी देने वाली संस्था प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) के साथ मिलकर ‘अडाणी आमंत्रण गोल्फ चैंपियनशिप 2025’ का शुभारंभ किया। अडाणी ग्रुप ने इस पहल को गोल्फ की पहुंच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया है। गोल्फ को व्यापक बनाने और खेल की स्थिति को ऊपर उठाने के उद्देश्य से ही अडाणी ग्रुप काम कर रहा है। भारत से वैश्विक चैंपियनों की अगली पीढ़ी को तैयार किया जाए, अपने उद्देश्य को लेकर अडाणी ग्रुप लगातार काम कर रहा है। इसके चलते ही अहमदाबाद के बेल्वेडियर गोल्फ एंड कंट्री क्लब में अडाणी-पीजीटीआई संयुक्त गोल्फ प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना की गई है।

यह भी पढ़ें:एक लड़की को चुनना मुश्किल…दोनों से की शादी, मिलिए तेलंगाना के ‘अरमान मलिक’ से

---विज्ञापन---

अकादमी के शुभारंभ मौके पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और PGTI के अध्यक्ष कपिल देव और अडाणी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अडाणी मौजूद रहे। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने अडाणी ग्रुप की पहल की सराहना करते हुए इसके पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गोल्फ को प्रमोट करने के लिए अडाणी ग्रुप लगातार काम कर रहा है। यह देखकर अच्छा लगा कि क्रिकेट के अलावा अब देश के दूसरे खेलों को भी लगातार बढ़ावा मिल रहा है। यह अच्छी पहल है, मैं आपको इसके लिए बधाई देता हूं।

आयोजन से ही मिलेगा बढ़ावा

देव ने कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन से ही खेलों को बढ़ावा मिलता है। इससे ही लोग जुड़ते हैं, कंपनियां खेलों को प्रमोट करने के लिए आगे आती हैं। वे भी चाहते हैं कि गेम्स का प्रमोशन हो और कॉरपोरेट सेक्टर खेलों से जुड़े। खेलों का प्रमोशन जैसे-जैसे होगा, वैसे ही खिलाड़ी उभरकर सामने आएंगे। अकादमी के स्थापित होने से खिलाड़ियों को अच्छी ट्रेनिंग मिलेगी और उनके खेल में निखार आएगा। इससे देश को अच्छे खिलाड़ी मिलेंगे। ऐसी अकादमियां दूसरे शहरों में भी स्थापित होनी चाहिए, तभी अच्छे गोल्फर पैदा होंगे।

दूसरे खेलों को भी प्रमोट करे अडाणी ग्रुप

कपिल देव ने कहा कि आज क्रिकेट की काफी अकादमियां स्थापित हो चुकी हैं, अब यही बात दूसरे खेलों में सामने आ रही है। अडाणी ग्रुप ने स्टार खिलाड़ियों को तैयार करने की जिम्मेदारी ली है। ग्रुप लगातार उन खिलाड़ियों को मौका दे रहा है, जो अपना टैलेंट दिखाना चाहते हैं। उन्होंने गोल्फ ट्रेनिंग क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ किया है, जो कमाल की बात है। उनको उम्मीद है कि यहां से काफी खिलाड़ी सामने आकर दुनिया में नाम कमाएंगे। वे चाहते हैं कि अडाणी ग्रुप दूसरे खेलों हॉकी आदि को भी प्रमोट करे। छोटे शहरों में भी यह ग्रुप अपने क्लब स्थापित करे, ताकि बच्चों को ट्रेनिंग लेने में आसानी हो।

यह भी पढ़ें:10 साल में जन औषधि केंद्रों ने 30 हजार करोड़ बचाए, 10 हजार नए केंद्र खोलेगी सरकार; ये है योजना

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 29, 2025 02:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें