---विज्ञापन---

गुजरात

अहमदाबाद फ्लाइट में किस देश के कितने यात्री थे सवार? जानिए पूरी डिटेल

अहमदाबाद के हवाई अड्डे पर टेकऑफ के दौरान अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया का विमान नंबर AI-171 क्रैश हो गया। प्लेन में 242 यात्री सवार थे। हादसे के दौरान फ्लाइट में कई देशो के यात्री सवार थे। एयर इंडिया अथॉरिटी से मिली जानकारी के मुताबिक, प्लेन में 169 भारतीय यात्री सवार थे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jun 12, 2025 21:27
ahmedabad plane crash, ahmedabad news, Latest News, अहमदाबाद प्लेन हादसा, अहमदाबाद खबर, अहमदाबाद, ताजा खबर
अहमदाबाद में प्लेन क्रैश हादसा की फोटो

अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास प्लेन क्रैश हादसे के दौरान इसमें करीब 242 सवार थे। हादसे के दौरान फ्लाइट में कई देशो के यात्री सवार थे। एयर इंडिया अथॉरिटी से मिली जानकारी के मुताबिक, प्लेन में 169 भारतीय यात्री सवार थे। इसके अलावा 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडा और 7 पुर्तगाली नागरिक यात्री सवार थे।

यात्रियों के परिजनों के हॉटलाइन नंबर जारी

एयर इंडिया अथॉरिटी के मुताबिक, हादसे में घायल हुए ज्यादातर यात्रियों को उपचार के नजदीक के अस्पताल में भती कराया गया है। सभी की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। अथॉरिटी ने यात्रियों की जानकारी के लिए हॉटलाइन नंबर 18005691444 जारी किया है। यात्रियों के परिजन इस नंबर पर कॉल कर अपने जानकारी ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- पैसेंजर्स और केबिन क्रू की जानकारी आई सामने, प्लेन क्रैश मामले में DGCA ने दिया बयान

एयर इंडिया अथॉरिटी के अधिकारियों से होगी पूछताछ

एयर इंडिया में अपने एक्स हैंडल पर और airindia.com पर भी इस हादसे की सभी जानकारी लगातार अपडेट कर रहा है। वहीं अहमदाबाद पुलिस ने इस हादसे की भी जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस अधिकारी जल्द ही इस एयर इंडिया अधिकारियों से पूछताछ करेंगे। बताया जा रहा है कि इस हादसे से जुड़े सभी अधिकारियों से पूछताछ के बाद उन पर आरोप तय किए जाएंगे।

---विज्ञापन---

हादसे में जान गंवाने वाले दो लोगों की हुई शिनाख्त

जामनगर के दो यात्री एयर इंडिया के विमान में सवार थे। इनकी शिनाख्त शैलेश गोविंदभाई परमार (60 वर्ष) और नेहलबेन शैलेशभाई परमार के रूप में हुई है। ये दोनों जामनगर के निवासी थे और अपने पिता से मिलने के बाद लंदन वापस जा रहे थे।

ये भी पढ़ें- प्लेन क्रैश के समय कितना हो जाता है तापमान, जानें क्यों लग जाती है आग?

ऐसे हुआ प्लेन क्रैश

अहमदाबाद के हवाई अड्डे पर टेकऑफ के दौरान अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया का विमान नंबर AI-171 क्रैश हो गया। प्लेन में 242 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि विमान के इंजन में तकनीकी खराबी के कारण हादसा हुआ, इसी वजह से टेकऑफ के दौरान इंजन फेल होने से चालक विमान पर नियंत्रण खो बैठा और मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में एक बिल्डिंग से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विमान में तुरंत आग लग गई।

First published on: Jun 12, 2025 03:40 PM