10 People Funeral Together In Bhavnagar: गुजरात के भावनगर के एक गांव में गुरुवार को एक साथ 10 लोगों की चिताएं जलीं। श्मशान घाट पर करीब 10 हजार लोगों की भीड़ थी। हालत ऐसी हो गई थी कि कौन किसके आंसू पोंछे, किसी को समझ नहीं आ रहा था। सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के भरतपुर-आगरा हाईवे पर हुए सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हुई थी। इनमें से 10 लोग भावनगर जिले के दिहोर गांव के रहने वाले थे।
जानकारी के मुताबिक, चार दिन पहले कार्तिक टूर एंड ट्रैवल्स की बस 57 तीर्थयात्रियों को लेकर भावनगर के तलाजा के दिहोर गांव से मथुरा के लिए रवाना हुई थी। 12 दिन की यात्रा के चौथे दिन बस हादसे की शिकार हो गई। राजस्थान नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में बस में सवार 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। गुरुवार को शवों को भावनगर लाया गया।
हिंदू-मुस्लिम समुदाय के 10 हजार से ज्यादा लोग श्मशान में जुटे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के शिकार सभी 12 शवों को एंबुलेंस से दिहोर स्थित सरकारी स्कूल ले जाया गया। शवों को लाए जाने की सूचना के बाद हिंदू-मुस्लिम समुदाय के करीब 10 हजार लोग सरकारी स्कूल के बाहर जुटे। इसके बाद सभी लोग मृतकों के अंतिम संस्कार में एक साथ शामिल हुए। इनमें महिलाओं की भी संख्या काफी थी।
कहा जा रहा है कि जिस वक्त सभी 10 चिताएं जल रही थीं, महिलाओं की चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया था। गुरुवार को दिहोर गांव में मातम पसरा रहा। गांव में किसी भी घर में चूल्हा तक नहीं जला।
12 दिन की यात्रा पर निकले थे
जानकारी के मुताबिक, तलाजा तालुका के दिहोर गांव में रहने वाले लोग गांव में बजरंगदासबापा के मधुलि-आश्रम में एक मंडली चलाते हैं। इस मंडली के सदस्यों ने दिहोर गांव से मथुरा के लिए 12 दिनों की यात्रा का आयोजन किया था। मथुरा के लिए सभी श्रद्धालु 9 सितंबर की रात को निकले। अगले दिन उन्होंने राजस्थान में नाथद्वारा और पुष्कर समेत धार्मिक स्थानों का दौरा किया। मंगलवार की रात वे राजस्थान से आगे की यात्रा के लिए रवाना हुए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान के भरतपुर-आगरा हाईवे पर बुधवार सुबह बस का डीजल पाइप अचानक फट गया, जिससे ड्राइवर समेत 10-12 यात्री बस से उतर गए। पाइप ठीक करने के बाद चालक डीजल लेने चला गया। तभी एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी और पास खड़े लोगों को कुचल दिया। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से 10 दिहोर गांव के थे।
तीर्थयात्रियों की चीख-पुकार से गूंज उठा हाईवे
हादसा बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर लखनपुर थाना क्षेत्र में हंतारा के पास हुआ। मृतकों में 7 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं। हादसे के बाद हाईवे पर शव बिखर गए थे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने एक-एक शव को बीच सड़क से हटाकर एक तरफ रखा।
उधर, हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कहा जा रहा है कि जब शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा था, तब बस में सवार अन्य यात्रियों की चीख-पुकार से पूरा हाईवे गूंज उठा। हादसे में घायल 11 से ज्यादा लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में इनकी हुई मौत
- अंतुभाई लालजीभाई
- नंदरामभाई मथुरभाई
- लल्लूभाई दयाभाई
- भरतभाई भीखाभाई
- लालजीभाई मंजीभाई
- अंबाबेन जिनाभाई
- कंबुबेन पापटभाई
- रामुबेन उदाभाई
- मधुबेन अरविंदभाई डागी
- अंजुबेन थापाभाई
- मधुबेन लालजीभाई चुडास्मा
- कालुबेन घोषाल