---विज्ञापन---

गुजरात सरकार ने लॉन्च की नई सिनेमैटिक टूरिज्म पॉलिसी, जानिए इसमें क्या है खास

ठाकुर भूपेन्द्र सिंह, अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने आज अपनी नई सिनेमैटिक टूरिज्म पॉलिसी लॉन्च की। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अभिनेता अजय देवगन उपस्थित रहे। विधानसभा चुनावों से ठीक पहले अजय देवगन की मौजूदगी में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सिनेमैटिक टूरिज्म पॉलिसी 2022-27 की घोषणा करते हुए कहा कि फिल्म मेकिंग के लिए गुजरात […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 10, 2022 19:43
Share :
gujarat tourism

ठाकुर भूपेन्द्र सिंह, अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने आज अपनी नई सिनेमैटिक टूरिज्म पॉलिसी लॉन्च की। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अभिनेता अजय देवगन उपस्थित रहे। विधानसभा चुनावों से ठीक पहले अजय देवगन की मौजूदगी में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सिनेमैटिक टूरिज्म पॉलिसी 2022-27 की घोषणा करते हुए कहा कि फिल्म मेकिंग के लिए गुजरात में बहुत ज्यादा सम्भावनाएं हैं। अब नई पॉलिसी के तहत गुजरात सरकार फिल्म मेकिंग के कई सब्सिडी और सहूलियत भी देने जा रही है।

टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में प्रमोट करना 

नई सिनेमेटिक पॉलिसी का लक्ष्य गुजरात को फिल्म इंडस्ट्री के लिए टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में प्रमोट करना है। फिल्म और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के साथ विचार-विमर्श के बाद नीति तैयार की गई है। इस नीति के तहत राज्य में फिल्म और टीवी शो शूटिंग के लिए माहौल और इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा।

---विज्ञापन---

लोकेशन की भरमार

गौरतलब है कि गुजरात ने 2015 में टूरिज्म को उद्योग का दर्जा देते हुए पहली बार पर्यटन नीति तैयार की थी। इसके बाद सरकार ने होम स्टे पॉलिसी और हैरिटेज पॉलिसी तैयार की थी। सरकार का मानना है कि गुजरात में ऐसे लोकेशन की भरमार है जहां फिल्मों की शूटिंग हो सकती है। सरकार ने इस नीति को इस तरह तैयार किया है कि फिल्म निर्माता गुजरात की ओर रुख करें और राज्य इसके लिए एक अहम केंद्र के रूप में विकसित हो।

गुजरात के अलावा बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश भी फिल्म निर्माण उद्योग को अपने यहां आकर्षित करने का प्रयास कर रहा है। यूपी की योगी सरकार ने यूपी में फिल्म सिटी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है वहीं अब गुजरात ने भी अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है। फिलहाल देश में फिल्मों का अधिकतर कारोबार देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से होता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Sep 10, 2022 07:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें