Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गैलेक्सी रॉयल सोसायटी गौर सिटी 2 में आज सुबह 9:15 बजे के करीब B टावर के पास प्लास्टर का टुकड़ा गिर गया। प्लास्टर का टुकड़ा टीन सेट पर आकर गिरा। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों के लिए बारिश का समय आफत बना हुआ है। आए दिन कोई ना कोई हादसा हो रहा है।
निवासियों में आक्रोश
गैलेक्सी रॉयल सोसायटी में रहने वाले बलवंत सिंह ने बताया कि सोसायटी में प्लास्टर गिरने की घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है की मोटी रकम देकर उन्होंने बिल्डर से फ्लैट खरीदा है। उसके बावजूद इस तरीके के हादसे हो रहे है। लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। निर्माण क्वालिटी घटिया है इस वजह से ऐसा हुआ है।
ऑफिस के टीन शेड पर गिरा प्लास्टर
सोसायटी में ऊंचाई से जब प्लास्टर गिरा तो वह पहली मंजिल पर B टावर के पास बने मेंटेनेंस ऑफिस के टीन शेड पर आकर गिरा। इस दौरान बहुत तेज से आवाज हुई। निवासियों में डर का माहौल पैदा हुआ। प्लास्टर गिरने से संबंधित फोटो और वीडियो निवासियों ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया है।
सुरक्षा ऑडिट की मांग
निवासियों ने मांग की है कि सोसायटी का सुरक्षा ऑडिट होना चाहिए। इससे यह पता चलेगा कि सोसायटी में किसी तरीके की कोई तकनीकी खामी तो नहीं है। यदि खामी मिलती है तो उसमें सुधार किया जा सकता है। लोगों का कहना है कि सुरक्षा ऑडिट के बिना यहां रहना खतरे से खाली नहीं है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में कूड़े से मिला सबूत, जानें कितने लाख का लगा जुर्माना