Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी के सैकड़ों परिवार इन दिनों गंदे और बदबूदार पानी की आपूर्ति से जूझ रहे हैं। लोगों का कहना है कि पिछले दो हफ्तों से घरों में आने वाला पानी पूरी तरह से दूषित है, जिसका रंग काला और गंध अत्यधिक तेज है। इससे न केवल दैनिक कार्यों में दिक्कत हो रही है बल्कि स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है।
विरोध प्रदर्शन भी कर चुके है
रविवार को इस समस्या को लेकर रहवासियों ने सोसाइटी परिसर में विरोध प्रदर्शन भी किया था। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उन्होंने दो महीने पहले ही बिल्डर प्रबंधन से टैंकों की सफाई की मांग की थी, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। अब जब हालात बिगड़ गए हैं तो मेंटेनेंस विभाग ने सफाई का शेड्यूल जारी किया है जिसमें अत्यधिक देरी की जा रही है।
517 परिवार रहते है
सोसायटी निवासी मयंक गुप्ता ने बताया कि यहां करीब 517 परिवार रहते हैं। सभी को पानी के लिए बाहर से बोतल या कैन मंगवानी पड़ रही है। यह अतिरिक्त खर्च भी लोगों पर बोझ बन गया है।
फिल्टर करने के बाद भी नहीं मिल रही राहत
निवासियों ने बताया कि पानी को फिल्टर करने के बाद भी उसमें से तेज बदबू आती है और स्वाद भी खराब होता है। कई लोगों ने पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायतें की हैं, जिनमें बच्चे और बुजुर्ग ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। फिलहाल लोग घर पर ही प्राथमिक उपचार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में 4 दिन तक बंद रहेगी लिफ्ट, असुविधा से परेशान निवासी