---विज्ञापन---

प्रदेश

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में स्कूल बस का हुआ एक्सीडेंट, टला बड़ा हादसा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की एक बस सोमवार सुबह एलजी गोलचक्कर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में उस समय कई छात्र सवार थे, जिनमें से कुछ को मामूली चोट आई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 11, 2025 14:57

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की एक बस सोमवार सुबह एलजी गोलचक्कर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में उस समय कई छात्र सवार थे, जिनमें से कुछ को मामूली चोट आई है। गनीमत रही कि कोई गंभीर हताहत नहीं हुआ। बड़ा हादसा टल गया है।

बस का स्टीयरिंग फेल
सूत्रों ने दावा किया है कि हादसा बस की स्टीयरिंग फेल होने के कारण हादसा हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

---विज्ञापन---

नियमों का नहीं हुआ पालन
इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे है। बताया जा रहा है कि स्कूल ने परिवहन व्यवस्था को लेकर जिला स्तरीय सुरक्षा कमेटी के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया था। बस के नियमित मेंटेनेंस और जांच में भी लापरवाही बरती गई।

अभिभावकों ने जताई नाराजगी
अभिभावकों ने इस लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि बच्चों की सुरक्षा से समझौता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएं। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए है और स्कूल प्रबंधन से जवाब तलब किया गया है।

---विज्ञापन---

हम बच्चों के साथ
News24 से बात करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल हिमा शर्मा ने बताया कि बस चालक ने होशियारी से बड़ा हादसा होने से टाल दिया। बच्चों को पूरी तरीके से सुरक्षित दूसरी बस स्कूल पहुंचाया गया। स्कूल प्रबंधन द्वारा हर नियमों का पालन किया जाता है। हम पूरी तरीके से बच्चों के साथ है। बच्चों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: आज भी नहीं आया पानी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इकोविलेज 1 सोसायटी में लोग बेहाल

First published on: Aug 11, 2025 02:45 PM

संबंधित खबरें