Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा को पहले से अधिक हरा भरा शहर बनाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से अभियान जारी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर सोमवार को प्राधिकरण, एचसीएल फाउंडेशन और गिव मी ट्री संस्था के सहयोग से सेक्टर 16 बी स्थित हरित उपवन में पौधरोपण किया गया। प्राधिकरण की ओएसडी और ग्रेनो वेस्ट की प्रभारी गुंजा सिंह, डीजीएम संजय कुमार जैन और गिव मी ट्री के प्रतिनिधियों ने पौधरोपण किया। करीब 17 एकड़ की इस ग्रीन बेल्ट में सोमवार को पीपल, शीशम, सहजन, हरण, महुआ, आंवला और जामुन के 1000 पौधे रोपित किए गए। कुल 90 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है।
CSR फण्ड के तहत हो रहा काम
कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तहत आयोजित इस पौधारोपण अभियान में प्राधिकरण, एचसीएल फाउंडेशन और गिव मी ट्री के करीब 1000 कर्मचारी शोध छात्र और एचसीएल टेक्नोलॉजी के कर्मचारी हिस्सा बने। सभी से अपील की गई है कि शहर को हरा भरा रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए।
आने वाले समय में बढ़ेगी पौधे की संख्या
दावा किया गया है कि इस अभियान के तहत आने वाले समय में पौधों की संख्या और बढ़ेगी। यह संख्या 10,000 से भी ऊपर पहुंचेगी। शहर को हरा-भरा रखने के लिए प्राधिकरण लगातार कई कंपनियों के संपर्क में है। आने वाले समय पर कई अन्य मुख्य स्थान पर भी पौधे लगाए जाएंगे।
मिशन के तहत काम कर रहा प्राधिकरण
शहर में पौधा लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एक मिशन के तहत काम कर रहा है। बीते दिनों भी 15000 पौधे लगाए गए थे। जिसमें कई अन्य पद्धति का प्रयोग किया गया था। अब इसको आगे भी जारी रखने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में CISF के जवान ने खुद को गोली मार कर उड़ाया