---विज्ञापन---

प्रदेश

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के किसान बाइक से निकालेंगे तिरंगा यात्रा

Greater Noida News: देशभक्ति और किसानों की एकजुटता का संदेश देने के लिए आगामी 13 अगस्त को गौतम बुद्ध नगर में भव्य तिरंगा बाइक रैली निकाली जाएगी। रैली की तैयारियों को लेकर आज झाड़े वाले मंदिर (परीचौक) के पास समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राजाराम नंबरदार ने की।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 11, 2025 18:23

Greater Noida News: देशभक्ति और किसानों की एकजुटता का संदेश देने के लिए आगामी 13 अगस्त को गौतम बुद्ध नगर में भव्य तिरंगा बाइक रैली निकाली जाएगी। रैली की तैयारियों को लेकर आज झाड़े वाले मंदिर (परीचौक) के पास समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राजाराम नंबरदार ने की। किसानों की तिरंगा यात्रा आकर्षण का केंद्र होगी।

क्या बोले अध्यक्ष?
भारतीय किसान यूनियन पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि यह रैली संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत आयोजित की जा रही है। रैली की शुरुआत ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट से होगी और यह यमुना विकास प्राधिकरण, पी-3, कसाना होते हुए पेरीफेरल स्थित रामपुर सिरसा टोल पर समाप्त होगी।

---विज्ञापन---

तिरंगा यात्रा से सरकार को संदेश देंगे किसान
मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य सरकार को एक शांतिपूर्ण और सशक्त संदेश देना है। उन्होंने कहा हम सभी किसान सरकार से शांतिपूर्वक अपनी जायज़ मांगें रखते है और यह अपेक्षा करते है कि सरकार किसानों के हित में ठोस निर्णय ले।

30 जुलाई को हुई थी महापंचायत
किसान अपनी अलग-अलग मांग को लेकर 30 जुलाई को महापंचायत भी कर चुके है। इसके अलावा पूर्व में भी कई बार प्राधिकरण पर तालाबंदी कर चुके है। किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार अलग-अलग तरीके से विरोध जताते आए है। किसानों की मांग है कि सरकार उनकी जायज मांगो को पूरा करे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में स्कूल बस का हुआ एक्सीडेंट, टला बड़ा हादसा

First published on: Aug 11, 2025 06:23 PM

संबंधित खबरें