---विज्ञापन---

प्रदेश

Greater Noida News: डे केयर में 15 महीने की मासूम को पीटा, जांघ पर दांत से काटा

Greater Noida News: नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे बनी पारस टियरा सोसायटी में चलने वाले ब्लिपी डे केयर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 15 माह की मासूम बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 9, 2025 11:09

Greater Noida News: नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे बनी पारस टियरा सोसायटी में चलने वाले ब्लिपी डे केयर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 15 माह की मासूम बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने डे केयर की संचालिका और एक नाबालिग सहायिका के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से भी हुई है। फुटेज में बच्ची के साथ मारपीट और क्रूरता स्पष्ट रूप से नजर आ रही है।

बच्ची की मां की आपबीती
सोसायटी निवासी मोनिका देवी ने बताया कि वह अपनी बेटी वेदांशी पटेल को रोज़ाना दो घंटे के लिए ‘ब्लिपी डे केयर’ में छोड़ती थी। 4 अगस्त को जब वह बच्ची को लेने गई तो बच्ची लगातार रो रही थी। घर पहुंचकर कपड़े बदलते समय उसकी जांघों पर दांत के गहरे निशान दिखे। तुरंत डॉक्टर को दिखाया गया। डॉक्टर ने इन निशानों को ‘बाइट मार्क्स’ (दांत से काटने के निशान) बताया।

---विज्ञापन---

सीसीटीवी फुटेज ने खोली पोल
मोनिका ने जब संचालिका चारु से जवाब मांगा तो शुरुआत में उन्हें धमकाया गया और सीसीटीवी दिखाने से इनकार कर दिया गया। लेकिन सोसायटी के अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद फुटेज दिखाया गया। फुटेज में सहायिका बच्ची को थप्पड़ मारते, जमीन पर पटकते और प्लास्टिक बैट से पीटते हुए दिख रही है। इसके बाद उसने बच्ची की जांघों पर दांत से काटा, जिससे बच्ची चीखने लगी। हैरानी की बात है कि इस दौरान डे केयर की संचालिका कहीं नजर नहीं आई।

संचालन में लापरवाही, नाबालिग से करवा रहे थे देखभाल
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि डे केयर में करीब 12 बच्चे आते है, जिनकी देखभाल की जिम्मेदारी एक नाबालिग सहायिका को सौंप दी गई थी। सेक्टर 142 कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि यह गंभीर लापरवाही है। संचालिका ने न तो सहायिका की उम्र की पुष्टि की, न ही उसकी मानसिक स्थिति की जांच करवाई।

---विज्ञापन---

कानूनी कार्रवाई शुरू
पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सोसायटी के निवासियों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है।

ये भी पढ़ें: Noida News: शादी के लिए दबाव बना रहे आशिक ने युवती को मारा चाकू, जानें पुलिस ने क्या किया

First published on: Aug 09, 2025 11:09 AM

संबंधित खबरें