---विज्ञापन---

प्रदेश

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में बिल्डर के खिलाफ निवासियों का हल्ला बोल, सुविधाओं के अभाव में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 2 स्थित कासा वुडस्टॉक सोसायटी के निवासियों ने सोमवार शाम बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बुनियादी सुविधाओं की कमी, खराब लिफ्ट, जर्जर बेसमेंट और कचरे की सफाई न होने जैसी समस्याओं से परेशान होकर लोग सोसायटी परिसर में एकत्रित हुए और नाराजगी जाहिर की।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Jul 14, 2025 21:30

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 2 स्थित कासा वुडस्टॉक सोसायटी के निवासियों ने सोमवार शाम बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बुनियादी सुविधाओं की कमी, खराब लिफ्ट, जर्जर बेसमेंट और कचरे की सफाई न होने जैसी समस्याओं से परेशान होकर लोग सोसायटी परिसर में एकत्रित हुए और नाराजगी जाहिर की। हालांकि पुलिस ने लोगों को सड़क जाम करने से रोकते हुए मामला शांत कराया।

वसूली पूरी, सुविधा जीरो

सोसायटी के निवासी कुलदीप, मुकेश और गोविंद ने बताया कि बिल्डर द्वारा 3.10 रूपये प्रति वर्ग फीट के हिसाब से मेंटेनेंस चार्ज वसूला जा रहा है। इसके बदले में सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। सबसे गंभीर मुद्दा लिफ्टों की खराब स्थिति है। बीते 9 महीनों से लिफ्ट का एएमसी नहीं कराया गया है, जिससे लिफ्टें बार-बार खराब हो रही हैं।

---विज्ञापन---

बेसमेंट में भरा पानी, जगह-जगह कचरा

निवासियों ने बताया कि सोसायटी के बेसमेंट में लंबे समय से पानी भरा हुआ है। एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) भी ठीक से काम नहीं कर रहा। जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। इन समस्याओं को लेकर कई बार बिल्डर प्रबंधन को शिकायत दी गई, लेकिन किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया गया।

बैठक का वादा पूरा नहीं

रविवार को भी लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर चुके हैं। उस समय पुलिस ने हस्तक्षेप कर सोमवार को बिल्डर और निवासियों के बीच बैठक कराने का वादा किया था, लेकिन बैठक नहीं हो सकी। इस कारण सोमवार शाम फिर से लोग एकत्र हुए और बिल्डर के खिलाफ हंगामा किया। प्रदर्शनकारी सड़क जाम करने के लिए आगे बढ़े, लेकिन पुलिस ने उन्हें समय रहते रोक लिया।

---विज्ञापन---

मंगलवार तक की दी चेतावनी

निवासियों ने स्पष्ट कहा है कि यदि मंगलवार को बिल्डर के साथ बैठक नहीं कराई गई और समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वह दोबारा से सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। निवासियों का कहना है कि उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। वह सुविधाओं के लिए तरस रहे है।

First published on: Jul 14, 2025 09:30 PM

संबंधित खबरें