AAP Raised Question On Kala Academy in Panaji : गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हाल ही में पणजी में कला अकादमी के पुनर्निर्मित इमारत का उद्घाटन किया था। लेकिन अब यह कला अकादमी विवादों में आ गई है। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष अमित पालेकर ने कला अकादमी की नई इमारत की गुणवत्ता और संरक्षकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा किया है।
पालेकर ने आरोप लगाया है कि गोवा मे प्रमोद सावंत के नेतृत्व में चल रही बीजेपी की सरकार में एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। गोवा भ्रष्टाचार का हब बनता जा रहा है । बिना टेंडर निकाले ही कला अकादमी का पुनर्निर्माण किया गया, जनता के करोड़ों रुपए खर्च किए गए। लेकिन उद्घाटन के महज दो महीने के अंदर उसमें स्लैब का हिस्सा गिर गया, छत से पानी लीक हो रहा है और ऑडिटोरियम में सांप तक के निकलने का मामला सामने आ रहा है। विपक्ष ने इसे खराब निर्माण कार्य बताते लोगों की जान के साथ खिलवाड़ बताया।
गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने भी सावंत को घेरा
गोवा फॉरवर्ड पार्टी के महासचिव दुर्गादास कामत ने भी प्रमोद सावंत को निशाने पर लिया है। कामत ने कहा हमने कला अकादमी में काम की गुणवत्ता को लेकर कई बार सवाल खड़े किए। पहले छत गिरना और अब पाइपलाइन में लीकेज गंभीर चिंता पैदा करने वाला है। अब पुनर्निर्मित कला अकादमी का ऑडिट कराया जाना चाहिए। उम्मीद है कि ऐसा दिन नहीं आएगा जब पूरा ताजमहल एक दिन ढह जाएगा और सरकार इसके लिए मौसम को दोष देने लगेगी!
भाजपा बोली, विपक्ष के पास मुद्दा नहीं
इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी ने सफाई दी है। भाजपा ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, जानबूझकर इस तरह के मुद्दों को तूल दिया जा रहा है। गोवा भाजपा के प्रवक्ता गिरिराज पइ वेरनेकर ने कहा कि पुनर्निर्मित के बाद इमारत को कला अकादमी को सौंपने से पहले रूटीन चेक किया गया था। जांच के दौरान फायर फाइटिंग सिस्टम का वाल खुला था, तभी पानी चालू कर दिया गया।
दरअसल सोशल मीडिया पर कला अकादमी के दीनानाथ मंगेशकर ऑडिटोरियम के दो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ऑडिटोरियम के छत से पानी लीक हो रहा है। बाद में उसे सुखाने के लिए पंखे का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। दूसरे वीडियो में ऑडिटोरियम के अंदर सांप रेंगता दिख रहा है और लोग उसे पकड़ने की कोशिश करते नजर आते हैं।