---विज्ञापन---

Ghaziabad: सड़कों पर उड़े थर्मल स्कैनर ड्रोन, कपड़ों के अंदर तक देख सकता है ये कैमरा, देखें video

Ghaziabad: पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। इसी बीच यूपी से दो बड़े आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां और प्रदेश के जिलों की पुलिस हाई अलर्ट पर है। इसी क्रम में गाजियाबाद में थर्मल स्कैनर ड्रोन (Thermal Scanner Drone) से निगरानी की जा रही है। इस ड्रोन का […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 15, 2022 14:57
Share :

Ghaziabad: पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। इसी बीच यूपी से दो बड़े आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां और प्रदेश के जिलों की पुलिस हाई अलर्ट पर है। इसी क्रम में गाजियाबाद में थर्मल स्कैनर ड्रोन (Thermal Scanner Drone) से निगरानी की जा रही है। इस ड्रोन का इस्तेमाल हाई सिक्योरिटी जांच के लिए किया जाता है। गाजियाबाद एसएसपी मुनिराज जी. ने बताया कि दिल्ली के नजदीक होने के कारण जिला संवेदनशील है।

---विज्ञापन---

देर शाम से रात कर वाहनों की हवाई निगरानी

आपको बता दें कि थर्मल स्कैनर कैमरों का इस्तेमाल एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के लिए किया जाता है। दिल्ली से सटा होने के कारण गाजियाबाद में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट है। रविवार देर शाम से रात तक गाजियाबाद के विभिन्न व्यस्त और अतिव्यस्त मार्गों इन्हीं थर्मल स्कैनर ड्रोन कैमरों से निरगानी की गई। ताकि किसी भी हथियार या विस्फोटक की आसानी से पहचान की जा सके। इसके अलावा मार्गों पर भी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई। जानकारों का कहना है कि थर्मल स्कैनर कैमरों से कपड़ों के अंदर भी देखा जा सकता है कि किसी ने हथियार तो नहीं छिपा रखा है।

हिंडन एयरबेस और भेल की सुरक्षा बढ़ाई

एसएसपी मुनिराज जी. ने बताया कि एयरफोर्स का हिंडन एयरबेस और भारत इलैक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की विशेष सुरक्षा की गई थी। साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली से सटी गाजियाबाद की सभी सीमाओं पर 24 घंटे सुरक्षा निगरानी की जा रही है। आपको बता दें कि पिछले दिनों युपी से गिरफ्तार हुए आतंकियों के बाद सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिए गए थे। दिल्ली और गाजियाबाद की सीमाओं को जोड़ने वाले सड़कों पर संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच की जा रही है।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 15, 2022 02:57 PM
संबंधित खबरें