गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में दिल हदला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एसएसपी कार्यालय में एक व्यक्ति अपनी गर्भवती पत्नी के न मिलने से आहत होकर जहर पीकर पहुंच गया। पुलिस कर्मियों को जैसे ही मामले की जानकारी हुई, वैसे ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आठ माह पहले हुई थी लव मैरिज
पीड़ित सुमित गाजियाबाद के निवाड़ी का रहने वाला है। करीब आठ माह पहले उसकी लव मैरिज हुई थी। आरोप है कि उसकी पत्नी 16 जुलाई को लापता हो गई थी। उसने संबंधित थाने में पुलिस से शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। इससे आहत होकर युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया। बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती है।
जहर पीकर आया हूं, सुनते ही पुलिस वालों के होश उड़े
जानकारी के मुताबिक सुमित पिछले गुरुवार की सुबह एसएसपी कार्यालय में पहुंचा था। उसने वहां खड़े पुलिसवालों को बताया कि उसने जहर पी लिया है। इसी बीच लड़खड़ाते हुए पुलिस वालों के हाथ में अपना सुसाइड नोट थमा दिया। यह सब देखकर पुलिस वालों के होश उड़ गए। तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका चल रहा है।
एसएसपी ने कहा, दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
सुमित के शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस अभी तक उसकी पत्नी को खोज नहीं पाई है। उसने बताया कि तभी से वह भटक रहा है। थाने के चक्कर काट रहा है। वहीं कविनगर थाना प्रभारी का कहना है कि उन्हें मामले की पूरी जानकारी नहीं है। इसके अलावा एसएसपी का कहना है कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।