Online Ticket Booking Fraud (रिपोर्ट: पंकज शर्मा): माता वैष्णो देवी यात्रा की ऑनलाइन हेलिकॉप्टर टिकटों पर फर्जीवाड़ा और ठगी का खेल बेरोकटोक जारी है। रोजाना 5-10 यात्रियों को निशाना बना, हजारों की ठगी को अंजाम दिया जा रहा है। शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर इकाई प्रमुख मनीष साहनी के मुताबिक, पुलिस प्रशासन और साइबर सेल अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
प्रदेश प्रमुख मनीष साहनी ने कहा कि ऑनलाइन हेलिकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर चूना लगाने का खेल पिछले कई महीनों से बेरोकटोक जारी है। गूगल सर्च हैंडल पर फेक हेलिकॉप्टर बुकिंग साइटों की भरमार है, जो बढ़ी आसानी से कन्फर्म हेलिकॉप्टर टिकटों का झांसा देकर भोले-भाले यात्रियों को अपने चक्रव्यूह में फंसा ठगी को अंजाम दे रहे हैं। साहनी ने कहा कि उनके पास रोजाना इस तरह की ठगी की शिकायतें पहुंच रही हैं।
हर महीने 8-10 शिकायतें हो रही दर्ज
उनकी जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन और श्राइन बोर्ड के पास भी हर महीने 8-10 शिकायतें दर्ज हो रही हैं। इस वेबसाइट पर दर्ज फोन पर संपर्क करने पर ये लोग कटरा के निहारिका भवन में अपना कार्यकाल और बोर्ड के कर्मचारी होने का दावा करते हैं। हालांकि, इस फर्जी टिकटों से श्राइन बोर्ड को भी भारी परेशानियों से जूझना पड़ता है। बोर्ड द्वारा समय-समय पर एडवाइजरी जारी कर फर्जी वेबसाइटों और ऐप्स से बचने की सलाह भी दी जाती है।
साहनी ने कहा कि उक्त तमाम प्रयास इस फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने में नाकाफी साबित हो रहे हैं। साहनी ने श्राइन बोर्ड व प्रशासन से अपने प्रयासों का दायरा बढ़ाने, गूगल और अन्य हैंडलर्स पर माता वैष्णो देवी से मिलते-जुलते नामों की वेबसाइट पर रोक लगाने का दबाव बनाने के साथ विशेष तौर पर पुलिस और साइबर सेल से कड़ी निगरानी तथा सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही लोगों से सतर्क रहने तथा पूरी जांच-पड़ताल के बाद अधिकारिक वेबसाइट से हेलिकॉप्टर टिकटों और अन्य सुविधाओं की बुकिंग करने की अपील की है।
ये भी पढ़ें- आखिरकार बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने मांगी माफी, बोले- शब्दों से चोट पहुंची इसलिए कोई जस्टिफिकेशन नहीं