---विज्ञापन---

‘शिवाजी की जमीन पर नहीं…’ पुणे में लगाए गए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारों पर बोले एकनाथ शिंदे

मुंबई: पुणे में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के प्रदर्शनकारियों की ओर से लगाए गए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि पर राष्ट्र-विरोधी नारों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर एक […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Sep 25, 2022 23:18
Share :
Maharashtra politics

मुंबई: पुणे में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के प्रदर्शनकारियों की ओर से लगाए गए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि पर राष्ट्र-विरोधी नारों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि वीडियो महाराष्ट्र के पुणे का है। कहा जा रहा है कि PFI के खिलाफ पुणे में ईडी और सीबीआई की कार्रवाई का विरोध करते हुए कट्टरपंथी संगठन के कैडरों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए थे।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें – अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 10 राज्यों में NIA की छापेमारी, 100 से ज्यादा PFI वर्कर्स अरेस्ट

वीडियो सामने आने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि पुणे में जिस तरह के राष्ट्र-विरोधी ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए, उसके लिए जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। पुलिस निश्चित रूप से उचित कार्रवाई करेगी और शिवाजी की भूमि पर इस तरह के नारे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

अभी पढ़ें – Raju Srivastav Funeral: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आज दी जाएगी आखिरी विदाई, दिल्ली में अंतिम संस्का

वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा कि घटना में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। नागपुर में फडणवीस ने कहा कि अगर कोई महाराष्ट्र या भारत में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाता है, तो उस व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हम उनका पता लगाएंगे और उनके खिलाफ निश्चित रूप से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 24, 2022 05:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें