---विज्ञापन---

Dussehra 2022: कोटा में इस बार रिमोट से होगा रावण दहन, दिखेंगे आतिशी नजारे

कोटा: बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव विजयदशमी पर्व इस बार पांच अक्‍टूबर यानी कल बुधवार को मनाया जाएगा। इस दिन रावण दहन की परंपरा सदियों पुरानी हैं, शहर में जगह जगह रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले तैयार किए गए है। राष्ट्रीय मेला दशहरा 2022 के तहत मेला परिसर विजयश्री रंगमंच पर इस […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Oct 4, 2022 19:05
Share :
Dussehra mela kota
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

कोटा: बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव विजयदशमी पर्व इस बार पांच अक्‍टूबर यानी कल बुधवार को मनाया जाएगा। इस दिन रावण दहन की परंपरा सदियों पुरानी हैं, शहर में जगह जगह रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले तैयार किए गए है। राष्ट्रीय मेला दशहरा 2022 के तहत मेला परिसर विजयश्री रंगमंच पर इस बार रावण दहन रिमोट से स्टेप बाय स्टेप होगा। रावण का पुतला पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर कार्य करेगा। जिससे रिमोट से पुतले की आतिशबाजी को नियंत्रित किया जा सकेगा।

बता दें कोटा में रावण दहन कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गई है। रावण दहन के लिए पुतले में मनोरंजक आतिशबाजी लगाने का काम भी सोमवार रात से प्रारंभ हो गया। निगम प्रशासन न इस बार पुतले में अतिरिक्त आतिशबाजी लगाने को कहा है। जिससे मेला स्थल पर पहुंचने वाले लोगों का भरपूर और अधिक समय तक मनोरंजन हो सके।

---विज्ञापन---

वहीं मेला समिति की मेयर व अध्यक्ष मंजू मेहरा ने बताया कि इस बार पुतले में अतिरिक्त पटाखे लगाने को कहा गया है। ताकि मेला स्थल पर पहुंचने वाले लोगों का लंबे समय तक मनोरंजन हो सके। रावण का पुतला पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर काम करेगा। जिसकी मदद से दूर से ही पुतले के पटाखों को नियंत्रित किया जा सकता है। एक रिमोट सिस्टम पटाखों से कदम दर कदम पुतला जलाएगा। इसमें मुंह से रावण का पुतला निकलेगा।

दरअसल, कोरोना काल के दो साल बाद आयोजित हो रहे मेले में इस बार भीड़ भी अधिक आने की संभावना है। इसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे दशहरा मैदान में आसपास के क्षेत्र को 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से कवर किया गया है। साथ ही कंट्रोल रूम में पांच बड़ी एलईडी स्क्रीन से निगरानी रखी जाएगी। दशहरे मैदान में एक पुलिस थाना और 6 चौकियां बनाई गई है, जिससे किसी भी तरह की अपराधिक घटना होने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Oct 04, 2022 07:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें