नई दिल्ली: देवली रोड इलाके में रिलेक्स ओयो होटल में राहुल (23) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मामले की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
दोनों युवकों में गहरी दोस्ती थी
पुलिस के अनुसार राहुल दक्षिणपुरी एक्सटेंशन में रहता था। इलाके में ही रहने वाले सौरव से उसकी गहरी दोस्ती थी। दोनों 11 मार्च को होटल में मिले। कुछ देर रुकने के बाद वहां से चले गए। इसके बाद राहुल 12 मार्च को फिर होटल में आया। उसने सौरव को बार-बार कुल 9 बार फोन किया। लेकिन उसने जवाब नहीं दिया और राहुल का नंबर ब्लॉक कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
इस बात से दुखी राहुल ने होटल के कमरे में फांसी लगा ली। पुलिस के अनुसार राहुल का शव पहली मंजिल पर कमरा नंबर 101 पर पंखे से लटका मिला है। दोनों के बीच का क्या संबंध है यह जांच का विषय है। मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।