---विज्ञापन---

दिल्ली में नाबालिग मेड से मारपीट के आरोप में महिला पायलट गिरफ्तार, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

Minor Domestic Worker Abuse: दक्षिण पश्चिम दिल्ली में घरेलू सहायिका से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार महिला पायलट को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने गुरुवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में एक नाबालिग मेड से मारपीट करने के आरोप में महिला पायलट को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 21, 2023 13:10
Share :
women pilot, southwest delhi, dwarka news, beating minor girl, minor beating case, delhi couple thrashed, Delhi crime news, dwarka pilot case, minor domestic worker abuse

Minor Domestic Worker Abuse: दक्षिण पश्चिम दिल्ली में घरेलू सहायिका से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार महिला पायलट को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने गुरुवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में एक नाबालिग मेड से मारपीट करने के आरोप में महिला पायलट को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला पायलट को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोप है कि महिला पायलट ने अपने घर पर मेड के रूप में काम करने वाली 10 साल की लड़की को बुधवार को पीटा था। इसकी जानकारी के बाद आरोपी के पड़ोसी आक्रोशित हो गए और महिला पायलट समेत उसके पति की पिटाई कर दी।

यह भी पढ़ें: महिला आयोग ने लिया घटना का संज्ञान, डीजीपी को तुरंत कार्रवाई को कहा

निजी एयरलाइन में पायलट है आरोपी महिला

आरोपियों की पहचान पूर्णिमा बागची (33) और उनके पति कौशिक बागची (36) के रूप में हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूर्णिमा को बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अधिकारी ने बताया कि उसके पति को गुरुवार यानी आज अदालत में पेश किया जाएगा।

महिला एक निजी एयरलाइन में पायलट के रूप में काम करती है जबकि उसका पति एक अन्य निजी एयरलाइन में ग्राउंड स्टाफ के साथ तैनात है। नाबालिग की पिटाई की कथित घटना सामने आने के बाद, पीड़ित के रिश्तेदारों और अन्य लोगों ने दंपति की पिटाई कर दी। पता चला कि नाबालिग लड़की पिछले दो महीने से दंपति के घर पर काम कर रही है।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jul 20, 2023 02:26 PM
संबंधित खबरें