---विज्ञापन---

VIDEO: दिल्ली MCD हाउस में AAP और BJP पार्षदों के बीच झड़प, पेटियां फेंकी, जमकर चले लात-घूंसे

AAP BJP Clash: आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के बीच एक बार फिर से मारपीट हो गई।  आप और भाजपा पार्षदों के भिड़ने के कारण गुरुवार सुबह फिर से दिल्ली नगर निगम (MCD) सदन की कार्यवाही 5वीं बार स्थगित कर दी गई। भारी नारेबाजी और हंगामे के बीच सदन को बार-बार […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 23, 2023 12:29
Share :
AAP BJP Clash, AAP, BJP, clash, ruckus, sloganeering, shelly oberoi, MCD

AAP BJP Clash: आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के बीच एक बार फिर से मारपीट हो गई।  आप और भाजपा पार्षदों के भिड़ने के कारण गुरुवार सुबह फिर से दिल्ली नगर निगम (MCD) सदन की कार्यवाही 5वीं बार स्थगित कर दी गई।

भारी नारेबाजी और हंगामे के बीच सदन को बार-बार व्यवधान का सामना करना पड़ा। स्थिति इतनी अराजक हो गई कि पार्षदों ने मतपेटियों को वेल में फेंकना शुरू कर दिया। पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पार्षदों को एक-दूसरे को धक्का देते हुए देखा जा सकता है।

भाजपा के आरोप के बाद हुआ बवाल

स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के दौरान उस समय बवाल हो गया जब भाजपा ने आरोप लगाया कि गुप्त मतदान के दौरान पार्षद अपने मोबाइल से मतपत्रों की तस्वीरें ले रहे थे। भाजपा ने कहा कि ये गुप्त मतदान का उल्लंघन है, इसलिए भाजपा ने मांग की है कि डाले गए वोटों को खारिज कर दिया जाए और नए सिरे से चुनाव कराए जाएं। बवाल के बाद ही सदन को स्थगित कर दिया गया।

और पढ़िए – मोदी सरकार पर बरसे मंत्री सुखराम, कहा- एजेंसियों की मदद से विपक्ष को किया जा रहा परेशान

उधऱ, AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा, “बीजेपी के पार्षद स्थायी समिति के चुनावों को स्थगित करने की कोशिश कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा था कि सभी चुनाव पहली बैठक में होने चाहिए, इसलिए हम आज ही, चाहे रात में हो या सुबह में चुनाव चाहते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी जानबूझकर स्थायी समिति का पूरा चुनाव फिर से कराना चाहती है। इस तरह से प्रक्रिया कभी खत्म नहीं होगी। एमसीडी सचिव ने भी कहा है कि उनके पास केवल 245 मतपत्र हैं और हम पूरा चुनाव दोबारा नहीं करा सकते हैं।

AAP को बताया अराजकतावादी कट्टर पार्टी

आम आदमी पार्टी पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे ‘अराजकतावादी कट्टर पार्टी’ करार दिया। पूनावाला ने ट्वीट कर लिखा कि AAP = अराजकतावादी कट्टर पार्टी। हार और क्रॉस वोटिंग के डर से आप नियमों और कानूनों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने के हर प्रयास को इंजीनियर करते हैं! फिर पीड़ित कार्ड खेलें! यदि इस तरह से दिल्ली के मेयर लोगों द्वारा 1 दिन में मामलों का संचालन किया जाएगा तो बेहतर होगा। अपने आप को संभालो।

शैली ओबेरॉय ने भाजपा पार्षदों पर लगाया हमले का आरोप

इससे पहले झड़प के दौरान दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने आरोप लगाया था कि स्थायी समिति चुनाव के दौरान बीजेपी पार्षदों ने उन पर हमला करने की कोशिश की थी। शैली ओबेरॉय ने ट्विटर पर लिखा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, जब मैं स्थायी समिति का चुनाव करा रही थी, तब बीजेपी पार्षदों ने मुझ पर हमला करने की कोशिश की! यह बीजेपी की गुंडागर्दी की हद है कि वे एक महिला मेयर पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं।

और पढ़िए –  सीबीआई की अदालत ने 2 पूर्व उप डाकपालों को दी 4 साल की सजा, जुर्माना भी लगाया

इससे पहले शैली ओबेरॉय को बुधवार को 150 वोट हासिल करने के बाद दिल्ली के नए महापौर के रूप में चुना गया था। उन्होंने खुद के मेयर चुने जाने के बाद कहा, “मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि मैं इस सदन को संवैधानिक तरीके से चलाऊंगी। मुझे उम्मीद है कि आप सभी सदन की गरिमा बनाए रखेंगे और इसके सुचारू कामकाज में सहयोग करेंगे।

नवनिर्वाचित महापौर ने इसे बड़ी जिम्मेदारी बताते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज मुझे दिल्ली के लोगों की सेवा करने का अवसर मिला है।

जीत के बाद शैली बोलीं- गुंडागर्दी हार गई है

शैली ओबेरॉय ने सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गुंडागर्दी (गुंडागर्दी) हार गई है। उन्होंने कहा कि सच्चाई की जीत हुई है। आज साबित हो गया है कि दिल्ली के लोगों की जीत हुई है। यह आप की जीत नहीं है। यह लोकतंत्र की जीत है। यह दिल्ली के लोगों की जीत है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली मेयर चुनाव कराने के फैसले के बाद बुधवार सुबह 11.30 बजे मतदान शुरू हुआ। अदालत ने यह भी फैसला सुनाया कि एल्डरमेन (मनोनीत पार्षद) को वोट देने का कोई अधिकार नहीं होगा। बाद में दिन में आप उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल को भी दिल्ली का नया डिप्टी मेयर चुना गया। वह बागरी के 116 की तुलना में 147 वोट हासिल करके भाजपा उम्मीदवार को हराने में सफल रहे।

दिल्ली में नगरपालिका चुनाव 4 दिसंबर को हुए थे और परिणाम 7 दिसंबर को घोषित किए गए थे। आम आदमी पार्टी ने 250 में से 134 सीटें जीती थीं।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Feb 23, 2023 07:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें