---विज्ञापन---

Jaipur: सीबीआई की अदालत ने 2 पूर्व उप डाकपालों को दी 4 साल की सजा, जुर्माना भी लगाया

जयपुर से केजे श्रीवत्सन की रिपोर्टः सीबीआई मामलों के विशेष न्‍यायाधीश, जयपुर (राजस्‍थान) ने दो उप-डाकपालों एवं निजी व्‍यक्ति को दो अलग-अलग मामलों में चार वर्ष की साधारण कारावास के साथ प्रत्येक पर प्रति केस 02 लाख रु.(अर्थात कुल 8 लाख रु. का जुर्माना) के जुर्माने की सजा सुनाई। पहला मामला डाक अधीक्षक, धौलपुर संभाग, […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 23, 2023 12:21
Share :
CBI Court Hearing
CBI Court Hearing

जयपुर से केजे श्रीवत्सन की रिपोर्टः सीबीआई मामलों के विशेष न्‍यायाधीश, जयपुर (राजस्‍थान) ने दो उप-डाकपालों एवं निजी व्‍यक्ति को दो अलग-अलग मामलों में चार वर्ष की साधारण कारावास के साथ प्रत्येक पर प्रति केस 02 लाख रु.(अर्थात कुल 8 लाख रु. का जुर्माना) के जुर्माने की सजा सुनाई।

पहला मामला

डाक अधीक्षक, धौलपुर संभाग, धौलपुर (राजस्थान) की शिकायत पर दिनांक 29.09.2017 को दर्ज किया गया। जिसमें आरोप है कि श्री बहादुर सिंह ने वर्ष 2010-11 की अवधि के दौरान उप-डाकपाल, उप-डाक घर, सब्जीमंडी, धौलपुर के रूप में करते हुए, श्री पंकज कुमार सिंघल (निजी व्यक्ति) के साथ षड्यंत्र रचा।

और पढ़िए – जेल में फफक कर रोने लगा ठग सुकेश चंद्रशेखर, सेल में मिले डेढ़ लाख के Gucci के जूते

आगे ऐसा आरोप है कि आरोपियों ने खाताधारकों की 04 मूल पासबुक प्राप्त की एवं निकासी प्रपत्रों/खाता बंद करने वाले प्रपत्रों पर खाताधारकों के जाली हस्ताक्षर किए तथा 04-खातों के एमआईएस/एसबी खातों से राशि निकाल ली। इससे डाक विभाग को 11,46,080/- रु. की हानि हुई।

जाँच के पश्चात, दिनांक 03.01.2018 को सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश, जयपुर की अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया। आरोपियों के विरुद्ध दिनाँक 29.11.2018 को आरोप तय किए गए।

और पढ़िए – मध्य प्रदेश में तेजी से बदल रहा मौसम, तापमान में फिर गिरावट

दूसरा मामला

डाकघर के अधीक्षक, धौलपुर मंडल, धौलपुर (राजस्थान) की शिकायत के आधार पर दिनांक 29.09.2017 को दर्ज किया गया। जिसमें आरोप है कि वर्ष 2013-14 की अवधि के दौरान श्री रघुबर दयाल शर्मा, तत्कालीन उप-डाकपाल ने श्री पंकज कुमार सिंघल (निजी व्यक्ति) के साथ मिलकर षडयंत्र किया एवं उन्होंने 05 खाताधारकों की मूल पासबुक प्राप्त की और निकासी प्रपत्रों/खाता बंद करने वाले प्रपत्रों पर खाताधारकों के रूप में जाली हस्ताक्षर करके 05 एमआईएस/एसबी खातों से राशि निकाली। इससे डाक विभाग को 15,85,730/- रु. की हानि हुई।

जाँच के पश्चात, दिनांक 04.01.2018 को सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश की अदालत, जयपुर में आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया। आरोपियों के विरुद्ध दिनाँक 29.11.2018 को आरोप तय किए गए।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 23, 2023 11:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें