कुख्यात सीरियल किलर देवेंद्र शर्मा उर्फ “डॉ. डेथ” को 19 मई को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने 21 साल से फरार चल रहे उसके एक अहम सहयोगी को भी पकड़ लिया है। यह आरोपी भी एक कुख्यात अपराधी है। गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र उर्फ राजू उर्फ राजुआ (59 वर्ष), उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है और देवेंद्र शर्मा का करीबी साथी रह चुका है।
डॉ. डेथ के साथ मिलकर करता था वारदात
राजेंद्र, देवेंद्र शर्मा के साथ मिलकर ट्रक और टैक्सी चालकों को झांसे में लेकर उनका अपहरण और हत्या करता था। ये हत्याएं दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और यूपी में की जाती थीं। शवों को यूपी के कासगंज स्थित हजारा नहर में फेंक दिया जाता था, जिसे मगरमच्छ खा जाते थे। इसके बाद गाड़ियों को ग्रे मार्केट में 20 से 25 हजार रुपये में बेच दिया जाता था।
19 मई 2025 को क्राइम ब्रांच की नई दिल्ली रेंज टीम ने डॉ. डेथ को राजस्थान के दौसा से गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान शर्मा ने बताया कि उसका साथी राजेंद्र अब भी फरार है। टीम ने अलीगढ़, जयपुर और दिल्ली में लगातार खुफिया जानकारी जुटाई। कई दिनों की मेहनत के बाद उन्हें पता चला कि राजेंद्र कासिमपुर, अलीगढ़ में एक पंप हाउस में सुरक्षा गार्ड बनकर रह रहा है। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे 14 जून 2025 को धर दबोचा।
🚨 BREAKING: Proclaimed Offender & Associate of Notorious ‘Dr. Death’ ARRESTED After 21 Years! 🚔👤
---विज्ञापन---In a major breakthrough, the NDR, Crime Branch, Delhi has finally arrested accused, a dreaded criminal and longtime associate of the infamous “Dr. Death”, ending his 21-year run… pic.twitter.com/aw97wvFVTK
— Crime Branch Delhi Police (@CrimeBranchDP) June 15, 2025
पूछताछ में राजेंद्र ने किए कई खुलासे
गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला है और पहले किसान था। 2003 में एक निजी झगड़े के बाद उसने डॉ. डेथ के गैंग को जॉइन किया। 2007 में वह एक हत्या के मामले में फर्जी नाम से गिरफ्तार हुआ और जयपुर की जेल में 14 साल की सजा काटी। जेल में उसने कभी अपनी असली पहचान उजागर नहीं की। 2021 में जमानत पर बाहर आने के बाद वह कासिमपुर में छिपकर रहने लगा।
पुलिस ने बताया कि राजेंद्र पर कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, अपहरण और डकैती शामिल हैं। दिल्ली और गुरुग्राम में दर्ज चार हत्या के मामलों में वह अब भी वांछित है। सभी संबंधित पुलिस थानों को उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दे दी गई है।