---विज्ञापन---

दिल्ली

डॉ. डेथ के बाद पकड़ा गया उसका सहयोगी, 21 साल बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 21 साल से फरार चल रहे डॉ. डेथ के सहयोगी राजेंद्र को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर हत्या, अपहरण और डकैती जैसे 12 गंभीर मामले दर्ज हैं। क्या आप जानते हैं डॉ. डेथ के करतूतों की कहानी? पढ़ें पूरी खबर

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jun 15, 2025 19:06
Delhi Crime Branch
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है

कुख्यात सीरियल किलर देवेंद्र शर्मा उर्फ “डॉ. डेथ” को 19 मई को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने 21 साल से फरार चल रहे उसके एक अहम सहयोगी को भी पकड़ लिया है। यह आरोपी भी एक कुख्यात अपराधी है। गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र उर्फ राजू उर्फ राजुआ (59 वर्ष), उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है और देवेंद्र शर्मा का करीबी साथी रह चुका है।

डॉ. डेथ के साथ मिलकर करता था वारदात

राजेंद्र, देवेंद्र शर्मा के साथ मिलकर ट्रक और टैक्सी चालकों को झांसे में लेकर उनका अपहरण और हत्या करता था। ये हत्याएं दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और यूपी में की जाती थीं। शवों को यूपी के कासगंज स्थित हजारा नहर में फेंक दिया जाता था, जिसे मगरमच्छ खा जाते थे। इसके बाद गाड़ियों को ग्रे मार्केट में 20 से 25 हजार रुपये में बेच दिया जाता था।

---विज्ञापन---

19 मई 2025 को क्राइम ब्रांच की नई दिल्ली रेंज टीम ने डॉ. डेथ को राजस्थान के दौसा से गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान शर्मा ने बताया कि उसका साथी राजेंद्र अब भी फरार है। टीम ने अलीगढ़, जयपुर और दिल्ली में लगातार खुफिया जानकारी जुटाई। कई दिनों की मेहनत के बाद उन्हें पता चला कि राजेंद्र कासिमपुर, अलीगढ़ में एक पंप हाउस में सुरक्षा गार्ड बनकर रह रहा है। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे 14 जून 2025 को धर दबोचा।

पूछताछ में राजेंद्र ने किए कई खुलासे

गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला है और पहले किसान था। 2003 में एक निजी झगड़े के बाद उसने डॉ. डेथ के गैंग को जॉइन किया। 2007 में वह एक हत्या के मामले में फर्जी नाम से गिरफ्तार हुआ और जयपुर की जेल में 14 साल की सजा काटी। जेल में उसने कभी अपनी असली पहचान उजागर नहीं की। 2021 में जमानत पर बाहर आने के बाद वह कासिमपुर में छिपकर रहने लगा।

पुलिस ने बताया कि राजेंद्र पर कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, अपहरण और डकैती शामिल हैं। दिल्ली और गुरुग्राम में दर्ज चार हत्या के मामलों में वह अब भी वांछित है। सभी संबंधित पुलिस थानों को उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दे दी गई है।

First published on: Jun 15, 2025 07:06 PM

संबंधित खबरें