Will Schools and Offices Remain Open 11 November 2025: दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए विस्फोट के बावजूद कड़ी सुरक्षा के बीच 11 नवंबर को दिल्ली के स्कूल और सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह जानकारी दी। सरकार ने स्कूलों या कार्यालयों को बंद करने का आदेश नहीं दिया है. विस्फोट के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. दिल्ली मेट्रो, लाल किला, सरकारी भवनों और आईजीआई हवाई अड्डे सहित सीआईएसएफ द्वारा सुरक्षित सभी प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और कर्मचारी तैयार हैं.
अफवाहों पर बचें और शांति बनाए रखें: सीएम
Delhi CM Rekha Gupta tweets, "…I express my deepest condolences to those who have lost their loved ones in this tragic accident. I pray to God that the injured recover swiftly. Every possible assistance is being ensured for the affected people. Teams from the Delhi Police, NSG,… pic.twitter.com/4PcW51bJWI
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 10, 2025
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स अकाउंट पर लिखा कि लाल किले के पास हुई कार विस्फोट की घटना अत्यंत पीड़ादायक और चिंताजनक है। इस दुखद हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों। प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता सुनिश्चित की जा रही है। दिल्ली पुलिस, एनएसजी, एनआईए और एफएसएल की टीमें मिलकर पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हैं।
सभी दिल्लीवासियों से निवेदन है कि अफवाहों से बचें और शांति बनाए रखें। कृपया केवल पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी पर ही विश्वास करें।
#WATCH | Delhi: The NSG team, along with a sniffer dog, at the spot in Delhi where the blast took place in a Hyundai i20 car today at around 7 pm.
— ANI (@ANI) November 10, 2025
Due to the blast, eight people have died so far. pic.twitter.com/qFAcCjX0Cn
दिल्ली के साथ लगते जिलों में हाई अलर्ट
नई दिल्ली में हुई घटना के बाद हरियाणा में अलर्ट जारी किया गया है. सरकार की तरफ से सभी ज़िलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली के साथ लगते जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के आदेश जारी किए गए हैं. भीड़भाड़ वाली सार्वजनिक स्थानों और ऐतिहासिक स्थलों पर भी विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. इस धमाके के बाद दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हाई अलर्ट जारी किया गया है.










