एयर इंडिया की एक फ्लाइट जो सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए दिल्ली जा रही थी, उसे मंगोलिया के उलानबटार में टेक्निकल खराबी के शक के बाद एहतियात के तौर पर लैंड करना पड़ा. ये जानकारी सोमवार को एक स्पोक्सपर्सन ने दी.
एयर इंडिया ने X पर एक पोस्ट में कहा, ’02 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए दिल्ली जा रही AI174 फ्लाइट ने मंगोलिया के उलानबटार में एहतियात के तौर पर लैंड किया, क्योंकि फ्लाइट क्रू को रास्ते में टेक्निकल दिक्कत का शक था. एयरक्राफ्ट उलानबटार में सेफ तरीके से लैंड कर गया और उसकी ज़रूरी जांच हो रही है. हम सभी पैसेंजर्स को सपोर्ट करने के लिए अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जबकि हम सभी को जल्द से जल्द उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. इस अचानक आई स्थिति की वजह से पैसेंजर्स को हुई परेशानी के लिए हमें अफसोस है. एयर इंडिया में पैसेंजर्स और क्रू की सेफ्टी सबसे पहली प्राथमिकता है.’
पहले भी हुई थी फ्लाइट कैंसिल
इससे पहले 17 अक्टूबर को एयर इंडिया की एक फ़्लाइट टेक्निकल दिक्कत की वजह से कैंसिल कर दी गई थी. फिर 19 अक्टूबर को कहा गया कि एयर इंडिया मिलान से दिल्ली के लिए एक और फ़्लाइट चलाएगा.
इस स्पेशल फ़्लाइट का मकसद मिलान में फंसे 256 पैसेंजर को वापस लाना था. एयरलाइन के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (VT-ANN) को पहले मिलान में लैंड करते समय एक टेक्निकल दिक्कत आ गई थी, जिसकी वजह से वह दिल्ली के लिए वापसी की यात्रा नहीं कर पाया था. प्रभावित पैसेंजर दिवाली पर घर लौट रहे थे और इस दिक्कत की वजह से फंस गए थे.
X पर एक पोस्ट में, एयर इंडिया ने कहा, ‘फ़्लाइट AI138D मिलान से 1900 बजे (लोकल टाइम) रवाना होगी और 20 अक्टूबर की सुबह दिल्ली पहुंचेगी.’
17 अक्टूबर को फ़्लाइट AI138 का कैंसिल होना इस साल 16 अगस्त को हुई ऐसी ही घटना के बाद हुआ है, जब एयर इंडिया की मिलान-दिल्ली फ़्लाइट को पुशबैक के दौरान पता चली टेक्निकल दिक्कत की वजह से कैंसिल कर दिया गया था.










