दिल्ली में हुए ब्लास्ट से देश में हड़कंप मच गया है. इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हैं. घटना की जांच चल रही है. ब्लास्ट एक कार में हुआ था, जिसके बाद कई अन्य गाड़ियों में आग लग गई थी. घटना को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि i 20 कार में धमका हुआ है. आसपास की कई गाड़ियों में आग लगी है, दिल्ली क्राइम ब्रांच समेत तमाम एजेंसियां जांच शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे समेत तमाम चीजों की जांच की जा रही है.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली सीपी और स्पेशल ब्रांच इंचार्ज से बात हुई है, सभी के इंचार्ज मौके पर मौजूद हैं. सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. जांच के बाद जो नतीजा आयेगा, उसे जनता के सामने रखूंगा. उन्होंने यह भी कहा है कि मैं कुछ ही देर में स्पॉट पर जा रहा हूं और अस्पताल में भी जाऊंगा.
बयान जारी किए जाने के कुछ ही देर बाद गृह मंत्री अमित शाह LNJP अस्पताल पहुंचे, जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है. अस्पताल में ही उन्होंने डॉक्टरों और पुलिस कर्मियों से बात की. इसके बाद उन्होंने घायलों से भी मुलाकात की और उनका हालचाल जाना .








