दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा: लाल किले से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली पड़ाव में उन्होंने कहा, 2004 में जब मैं राजनीति में आया। तब हमारी सरकार थी। तब यह प्रेस वाले 24 घंटे मेरी प्रशंसा करते थे। उन्होंने कहा कि उसके बाद मैं भट्टा परसौल चला गया। मैंने किसानों का मुद्दा उठाया। उसके बाद प्रेस वाले मेरे पीछे पड़ गए। उन्होंने कहा कि बीजेपी-आरएसएस ने हजारों-करोड़ रुपये मेरी छवि को खराब करने के लिए लगा दिए। उन्होंने कहा कि सच्चाई को दिखाने के लिए हमने यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू की और तिरंगे झंडे को श्रीनगर में फहराएंगे।
#WATCH | When I came to politics in 2004, our govt came to power and the media used to praise me throughout the day. Then I went to Bhatta Parsaul (in UP) and raised the issue of farmers' land and they turned against me: Congress MP Rahul Gandhi in Delhi pic.twitter.com/7zM1Qd5bVk
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 24, 2022
हिंदू धर्म कहता है कि डरो मत
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि बीजेपी हिंदू धर्म की बात करती है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में कहां लिखा है कि कमजोर लोगों को मारना चाहिए, गरीबों को कुचलना चाहिए। मैंने गीता, उपनिषद पढ़ा, लेकिन ऐसा कहीं नहीं लिखा। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म कहता है कि डरो मत। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहीं किसी ने हिंसा देखी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान कुत्ते, गाय, भैंस, भी आए, लेकिन किसी ने किसी को नहीं मारा। उन्होंने कहा कि जैसा हमारा हिंदुस्तान है, वैसी ही यह यात्रा है।
https://twitter.com/ANI/status/1606627743965536256?s=20&t=zIf4AiwoLWHcSuffHVh5JQ
देश में नफरत नहीं सब एक-दूसरे से करते हैं मोहब्बत
चीन मुद्दे पर बोलते राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने दो हजार वर्ग किलोमीटर जमीन हड़पी है। इस पर केंद्र सरकार बात क्यों नहीं करती है। उन्होंने कहा कि एक ऐसा दिन आए, जब शंघाई में कोई नए जूते खरीदे तो उस लिखा हो मेड इन इंडिया। आगे अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि 24 घंटे टीवी चैनल्स पर हिंदू-मुस्लिम होता है। मीडिया कभी प्यार-मोहब्बत की बात नहीं करता। उन्होंने कहा देश में नफरत फैलाई जा रही। हमारी बात टीवी पर कभी नहीं दिखाते। लेकिन देश के लोग एक-दूसरे से प्यार करते हैं।
Delhi | It is not Narendra Modi's government. It is Ambani and Adani government. Hindu-Muslim is being done to divert attention from the real issues. Today degree holder youths are selling 'pakoras': Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/7JV2FPmBs1
— ANI (@ANI) December 24, 2022
बीजेपी डर गई- मल्लिकार्जुन खड़गे
इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी डर गई है। इसलिए कोविड-19 का बहाना बनाया जा रहा है। यात्रा को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि आज भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंची है। सुबह दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से राहुल गांधी ने यात्रा की शुरुआत की। आगे चलकर सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी यात्रा में शामिल हुईं। इस बीच राहुल की यात्रा में आईटीओ के पास मशहूर एक्टर कमल हासन भी जुड़े। इसके अलावा जयराम रमेश, पवन खेड़ा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता समेत अन्य लोग यात्रा में शामिल हुए।