Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोरगुल थम जाएगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा दांव चला। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदल जाएगा।
भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन रही है। 8 फरवरी के बाद में जो एनडीएमसी (New Delhi Municipal Council) की पहली काउंसिल की बैठक होगी, जिसमें दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम के नाम को बदलकर भगवान महर्षि वाल्मीकि करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। इस प्रस्ताव को पहले एनडीएमसी काउंसिल की मीटिंग में ही पास करेंगे।
यह भी पढ़ें : ‘वोटिंग से पहले ही बिखर रहे हैं झाड़ू के तिनके’, दिल्ली में पीएम मोदी का AAP पर हमला
NDMC की पहली बैठक में बदला जाएगा नाम
प्रवेश वर्मा ने यह साफ कर दिया कि एनडीएमसी की पहली बैठक में तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदल दिया जाएगा और इसका नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम रखा जाएगा। आपको बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने अंतिम दिन पूरी ताकत झोंक दी है। हर पार्टियां अपनी-अपनी जीत के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रही हैं।
यह भी पढ़ें : ‘दिल्ली चुनाव में खुलेआम गुंडागर्दी कर रही BJP’, अरविंद केजरीवाल का अमित शाह पर बड़ा आरोप
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे प्रवेश वर्मा
बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित पर दांव लगाया है। अब ये जनता को फैसला करना है कि वह किसी अपना विधायक चुनेगी।