---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली बनी गैस चैंबर! सरकार का बड़ा फैसला, प्रदूषण के चलते 5वीं तक के स्कूल बंद

दिल्ली में एयर पॉल्यूशन का लेवल खतरनाक रूप से बढ़ रहा है, इसलिए सरकार ने स्कूलों को क्लास V तक के स्टूडेंट्स के लिए हाइब्रिड सिस्टम से पूरी तरह ऑनलाइन क्लास शुरू करने का निर्देश दिया है, एक ऑफिशियल ऑर्डर में कहा गया है.

Author Written By: Versha Singh Updated: Dec 15, 2025 22:05

दिल्ली में एयर पॉल्यूशन का लेवल खतरनाक रूप से बढ़ रहा है, इसलिए सरकार ने स्कूलों को क्लास V तक के स्टूडेंट्स के लिए हाइब्रिड सिस्टम से पूरी तरह ऑनलाइन क्लास शुरू करने का निर्देश दिया है, एक ऑफिशियल ऑर्डर में कहा गया है.

यह नया निर्देश अधिकारियों द्वारा बिगड़ती एयर क्वालिटी से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज 4 के तहत सख्त एंटी-पॉल्यूशन पाबंदियों की घोषणा के एक दिन बाद आया है.

---विज्ञापन---

क्लास IX-XI के स्टूडेंट्स के लिए हाइब्रिड फॉर्मेट में चलाएं क्लास

इससे पहले शनिवार को, दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DDE) ने कई ग्रेड के लिए स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाने के आदेश दिए थे.

---विज्ञापन---

13 दिसंबर के एक सर्कुलर में शिक्षा निदेशालय, NDMC, MCD और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के तहत आने वाले सभी सरकारी हेड, सरकारी मदद वाले और बिना मदद वाले मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिया गया था कि वे जहां भी ऑनलाइन पढ़ाना मुमकिन हो, वहां क्लास IX और क्लास XI तक के स्टूडेंट्स के लिए हाइब्रिड फॉर्मेट में क्लास चलाएं.

लेकिन इस व्यवस्था के तहत, स्कूल खुले रहे और ऑनलाइन क्लास में आने की चॉइस स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता या गार्जियन पर छोड़ दी गई थी. वहीं, हाइब्रिड सिस्टम भी अगले ऑर्डर तक लागू रहना था.

क्लास 5 तक चलाए ऑनलाइन क्लास

हालांकि, एयर क्वालिटी और खराब होने के कारण, सरकार ने अब छोटे बच्चों के लिए प्रोटोकॉल और सख्त कर दिया है, और क्लास V तक के स्टूडेंट्स के लिए पूरी तरह से ऑनलाइन मोड पर क्लास चलाने को कहा है.

15 दिसंबर के सर्कुलर के अनुसार, दिल्ली के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी से क्लास 5 तक के स्टूडेंट्स के लिए फिजिकल क्लास बंद कर दी गई हैं. आदेश में कहा गया है, ‘दिल्ली में मौजूदा हाई AQI लेवल को देखते हुए, यह फैसला किया गया है कि नर्सरी से क्लास V तक के स्टूडेंट्स के लिए फिजिकल मोड में क्लास अगले आदेश तक बंद कर दी गई हैं.’

सरकार ने इन स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन क्लास अनिवार्य कर दी हैं, और स्कूल हेड्स को वर्चुअल लर्निंग को आसानी से लागू करने का निर्देश दिया है. स्कूलों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे कन्फ्यूजन से बचने के लिए माता-पिता और गार्जियन को बदले हुए अरेंजमेंट के बारे में तुरंत बताएं.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से भी खतरनाक है यह नई बीमारी, दुनिया में तेजी से बढ़ा संक्रमण, क्या हैं शुरुआती संकेत

सोमवार को AQI 452 हुआ दर्ज

इस बीच, दिल्ली में सोमवार को भी हवा की क्वालिटी खराब रही, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के डेटा के मुताबिक, सुबह करीब 8 बजे ओवरऑल AQI 452 रिकॉर्ड किया गया, जिससे यह ‘गंभीर’ कैटेगरी में आ गया.

कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के अनुसार, आज शाम 4 बजे AQI 457 था, जिसे “गंभीर” कैटेगरी में रखा गया.

First published on: Dec 15, 2025 08:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.