---विज्ञापन---

‘मैं भी शीशमहल बना सकता था,’ PM मोदी ने दी 4500 करोड़ की सौगात, पढ़ें दिल्ली रैली की बड़ी बातें

पीएम मोदी ने राजधानी दिल्ली के अशोक विहार में नवनिर्मित ने 1675 फ्लैट्स की चाबियां महिलाओं को सौंपी। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 3, 2025 14:33
Share :
PM Modi Delhi Rally Speech
PM Modi Delhi Rally Speech

PM Modi Delhi Rally Speech: दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4500 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम ने अशोक विहार में बने 1675 फ्लैट्स का उद्घाटन किया। इस दौरान पीाएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा मैं भी शीशमहल बना सकता था, लेकिन मैंने 10 सालों में 4 करोड़ गरीबों को पक्का घर दिया है।

पीएम मोदी ने आगे कहा साल 2025 में भारत की भूमिका और सशक्त होगी। भारत की अंतराष्ट्रीय छवि और मजबूत होगी। कृषि क्षेत्र में भी देश नए कीर्तिमान बनाएगा। पीएम ने कहा अब यहां के लोग झुग्गी की जगह पक्के घर में रहेंगे। किराए के घर के बदले, लोगों को अपना घर मिल रहा है। ये गरीबों के लिए आत्मसम्मान और स्वाभिमान का घर है। जब देश इंदिरा गांधी के खिलाफ तानाशाही की लड़ाई लड़ रहा था, तब मैं यहां अशोक विहार में रहता था। उस वक्त अंडरग्राउंड लड़ाई चल रही थी। आज यहां आकर मेरी पुरानी यादें ताजा हो गई।

---विज्ञापन---

मोदी ने कहा नरेला में सब सिटी बनाई जाएगी। जिनकी वार्षिक आय 9 लाख रुपये से कम है, उनको योजनाओं का लाभ मिलेगा। हमारी सरकार घर का सपना पूरा करने के लिए होम लोन में छूट दे रही है। पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा यहां की सरकार ने स्कूली शिक्षा को नुकसान पहुंचाया है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत जो पैसे भारत ने दिए, आधे पैसे भी पढ़ाई के लिए वे लोग खर्च नहीं कर पाए। दिल्ली की बड़ी आबादी आपदा से गिरी है। अन्ना हजारे को आगे करके कट्टर बेईमान लोगों को आपदा में धकेल दिया। इन लोगों ने प्रदूषण में घोटाला किया। शराब में घोटाला किया और भर्तियों को घोटाले का शिकार बना दिया। आप आज आपदा बनकर टूट पड़ी है।

पीएम ने कहा ‘आप’ जो है, वो ‘आपदा’ बनकर टूट पड़ी है। एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी। अब दिल्लीवालों ने जंग छेड़ दी है। अब इसे ‘आपदा’ से निकालना है। दिल्ली का हर बच्चा, हर गली से एक ही आवाज आ रही है, ‘आपदा’ को नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे। मोदी ने आगे कहा ‘आपदा’ के पाप ऐसे हैं कि पीएम सूर्य घर और आयुष्मान जैसी योजनाओं को लागू नहीं होने देते। आज आपका ये बेटा दिल्लीवालों की सेवा करेगा। पीएम ने आम आदमी पार्टी को ‘आपदा’ कहते हुए कहा ‘आपदा’ वालों का अहंकार ज्यादा बड़ा हो गया है। झूठी कसमें खाकर शीशमहल बनवा लेते हैं। अब ये सब दिल्लीवालों को तभी मिलेगा जब ‘आपदा’ जाएगी और बीजेपी आएगी।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 03, 2025 02:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें