---विज्ञापन---

दिल्ली

’12 लाख पर टैक्स जीरो, अढ़ाई लाख करोड़ बचाए…’, भारत मंडपम में PM मोदी के संबोधन की मुख्य बातें

Delhi News: दिल्ली स्थित कन्वेंशन सेंटर भारत मंडपम में शुक्रवार को एक वर्ल्ड समिट में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 'याद कीजिए, जब दुनिया जीवन और मृत्यु के साये में जी रही थी. लोगों को लग रहा था कि भारत दुनिया को नीचे गिरा देगा, लेकिन भारत ने हर अटकल को गलत साबित कर दिया.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 17, 2025 21:50
PM Narendra Modi, Bharat Mandapam, Delhi News, surgical strike, digital transactions, economy, पीएम नरेन्द्र मोदी, भारत मंडपम, सर्जिकल स्ट्राइक, डिजिटल लेनदेन, अर्थव्यवस्था, दिल्ली न्यूज
पीएम मोदी

Delhi News: दिल्ली स्थित कन्वेंशन सेंटर भारत मंडपम में शुक्रवार को एक वर्ल्ड समिट में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ‘याद कीजिए, जब दुनिया जीवन और मृत्यु के साये में जी रही थी. लोगों को लग रहा था कि भारत दुनिया को नीचे गिरा देगा, लेकिन भारत ने हर अटकल को गलत साबित कर दिया. हमने तेजी से अपनी वैक्सीन विकसित की और रिकॉर्ड समय में टीके लगाए. इतने बड़े संकट पर काबू पाकर हम सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गए.” इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘भारत नाज़ुक अर्थव्यवस्थाओं से निकलकर शीर्ष 5 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है. कहा कि अब, आत्मनिर्भर भारत चुप नहीं बैठता, बल्कि सर्जिकल स्ट्राइक, एयरस्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए करारा जवाब देता है’.

भारत के निर्यात में 7% की वृद्धि हुई

कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘ मैं आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. कहा कि ‘2014 से पहले कॉन्क्लेव में चर्चाएं इस बात पर केंद्रित थीं कि भारत वैश्विक चुनौतियों का सामना कैसे करेगा? नीतिगत निष्क्रियता की स्थिति में यह कैसे बना रहेगा? लोग मानते थे कि भारत इन संकटों से कभी उबर नहीं पाएगा, लेकिन पिछले 11 वर्षों में भारत ने सभी बाधाओं को पार कर लिया है. कहा कि ‘कोविड के दौरान जब हर कोई सोच रहा था कि यह देश खुद को कैसे बचाएगा, भारत ने हर अनुमान को गलत साबित कर दिया. हमने चुनौती को परास्त किया और सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गया. भारत आगे बढ़ता रहा. पिछले 3 वर्षों में भारत की औसत वृद्धि दर 7.8% रही है. भारत के निर्यात में 7% की वृद्धि हुई है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत की वृद्धि दर में वृद्धि का अनुमान लगाया है. गूगल ने पिछले दिनों एक बड़े निवेश की घोषणा की. ऊर्जा और सेमीकंडक्टर क्षेत्रों में बड़े निवेश हो रहे हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर अपने सबसे बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आए. इससे पता चला कि दुनिया भारत में अवसर देख रही है. ये निवेश भारत को वैश्विक निवेश का केंद्र बनाने में मदद कर रहे हैं. भारत ने सबको गलत साबित कर दिया है. आज फिनटेक जगत में 50% डिजिटल लेनदेन भारत में होता है.

---विज्ञापन---

भारत के पास अपना 4G स्टैक

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस के विपरीत हमने नीतियों को लोकतांत्रिक बनाने की दिशा में काम किया. कांग्रेस ने लोगों को बैंकों से दूर कर दिया. गरीब लोग बैंकों में जाने से डरते थे. जब हमने सत्ता संभाली थी, तब आधी आबादी के पास बैंक खाते भी नहीं थे. हमने बैंकिंग क्षेत्र में सुधार लाए. डिजिटल लेन-देन ने भारत को वित्तीय दृष्टि से सबसे समावेशी देशों में से एक बना दिया है. कांग्रेस ने सरकारी सब्सिडी से बचने के लिए रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखने की कोशिश की थी. आज पेट्रोल पंप 24 घंटे खुले रहते हैं. 2013 में कांग्रेस इस बात पर विचार-विमर्श कर रही थी कि उन्हें साल में 6 सिलेंडर देने चाहिए या 9. हमने 10 करोड़ लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए. आज गरीबों के लिए समर्पित सरकार है. भारत उन शीर्ष 5 देशों में शामिल है जिनके पास अपना 4G स्टैक है. बीएसएनएल नई ऊंचाइयों को छू रहा है. हमने करदाताओं को लाभ दिया है. 12 लाख रुपये तक की आय पर कर शून्य कर दिया है. आयकर और जीएसटी के कदमों से देश को 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के ‘राष्ट्र प्रथम’ के भाव को उजागर करने वाली ‘मेरा देश पहले’ की प्रस्तुति ने गुजरात में जगाई नए भारत की भावना

---विज्ञापन---
First published on: Oct 17, 2025 09:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.